बालू लदे ट्रक के भार से धंसी सड़क, जान पर खतरा देख कूदे चालक व मजदूर

पांच करोड़ की लागत से निर्मित प्रधानमंत्री सड़क पर उस समय अफरातफरी मच गयी, जब बालू से लदा ट्रक गुजरने के दौरान सड़क टूट गयी और ट्रक चालक समेत मजदूर बाल-बाल बच गये.

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 9:58 PM
an image

बछवाड़ा. पांच करोड़ की लागत से निर्मित प्रधानमंत्री सड़क पर उस समय अफरातफरी मच गयी, जब बालू से लदा ट्रक गुजरने के दौरान सड़क टूट गयी और ट्रक चालक समेत मजदूर बाल-बाल बच गये. वहीं ट्रक चालक समेत मजदूर ने कूदकर अपनी जान बचायी. बताते चलें कि शनिवार की सुबह बालू से भरी ट्रक प्रधानमंत्री सड़क से गुजर रहा था. बालू से लदी ट्रक जैसे ही गांव पहुंची सड़क एकाएक टूट गयी और ट्रक पलटते पलटते बच गया. सड़क टूटने व ट्रक की आवाज सुनकर आस पास के लोग जमा हो गये. वहीं ट्रक पलटने की स्थिति को भांपते हुए ट्रक चालक ट्रक को बंद करते हुए कूदकर अपनी जान बचाई. ट्रक चालक को कुदता देख ट्रक पर सवार मजदूर भी कूदकर भाग खड़े हुए. वहीं स्थानीय लोगों ने किसी तरह ट्रक से बालू खाली कराते हुए बड़ी मशक्कत के बाद ट्रक को गढ्ढे से निकाला. बताते चलें कि चमथा एक पंचायत में विगत दो दशक पुर्व प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत पांच करोड़ की लागत से चार किलोमीटर सड़क का निर्माण कराया गया था, जो चमथा एक पंचायत के बड़खूट से चमथा गंगा घाट तक जाती है. सड़क निर्माण के उपरांत बाढ़ व बरसात के कारण सड़क के नीचे से मिट्टी खिसक गयी और सड़क के नीचे बिल्कुल खोखला हो गया. सड़क पर वाहन गुजरने के दौरान जब सड़क में कंपन होने लगा तब स्थानीय लोगों की नजर उस सड़क पर गयी. सड़क की जर्जर और खतरे कि स्थिति को देखते हुए पंचायत के मुखिया संजय दास, समाजसेवी धीरेन्द्र सिंह उर्फ छोटू सिंह,सिकंदर सिंह,पंकज सिंह,महेश कुमार,गौड़ी शंकर सिंह,राज कुमार समेत अन्य लोगों ने बताया कि बाढ़ व बरसात के कारण सड़क के नीचे की मिट्टी खिसक गया, और सड़क कमजोर हो गया. ऐसी स्थिति में सड़क की स्थिति से स्थानीय पदाधिकारी समेत कनीय अभियंता राहुल कुमार को भी स्थिति से अवगत कराया गया था. लेकिन स्थानीय पदाधिकारी सड़क की स्थिति से अवगत होना भी मुनासिब नहीं समझा. आखिर वही हुआ जो हमलोगों को डर था. स्थानीय पदाधिकारी समय रहते सड़क की मरम्मती करा देते तो आज सड़क पर हादसा नहीं होता.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version