बेगूसराय. पीपी ज्वेलर्स में भीषण डकैती की घटना के बाद एसटीएफ व जिला पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही है. इस घटना में घटना में समस्तीपुर व मुजफ्फरपुर के अपराधियों के तार जुड़े होने की संभावना जतायी जा रही है. इसी के तहत मंगलवार को पुलिस ने नावकोठी थाना क्षेत्र के पहसारा गांव से योगेंद्र झा के पुत्र आनंद झा को उठाकर पूछताछ के लिए ले गयी है. इसके अलावे भी पुलिस कई लोगों से सघन पूछताछ कर रही है. हालांकि पुलिस इस संबंध में कुछ भी बताने से इंकार कर रही है. पुलिस अधीक्षक मनीष लगातार पुलिस अधिकारियों के साथ घटना का उदभेदन व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए मंत्रणा कर रहे हैं. घटना के दूसरे दिन विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि पीड़ित व्यवसायी से मिलकर घटना की जानकारी लेते हुए पुलिस प्रशासन और सरकार से शीघ्र उदभेदन करने की मांग कर रहे हैं.
पीड़ित व्यवसायी सुरक्षा पर उठा रहे सवाल :
घटना के दूसरे दिन पीपी ज्वेलर्स के मालिक व कर्मियों में दहशत का माहौल देखा गया. दुकान के मालिक प्रमोद पोद्यार ने कहा कि हमलोग टैक्स देते हैं लेकिन सुरक्षा के नाम पर खानापूर्ति हो रही है. पीड़ित दुकानदार ने कहा कि मेरे बेटे की शादी तय हो गयी है. अपराधियों की गोली से बाल-बाल बच गया नहीं तो बर्बाद हाे जाता. चार नवंबर को इंगेजमेंट होने वाला था. हमलोग कारोबार समेट पर पलायन करने के मूड में हैं. दो साल से राइफल के लिए जिला प्रशासन के आगे पीछे घूम रहे हैं. मेरे पास दो राइफल होती तो अपराधी मेरी दुकान में धुसने की हिम्मत नहीं करते.दुकान मालिक के बेटे ने कहा-स्टाॅफ ने अगर हिम्मत नहीं दिखाई, होती तो 10 करोड़ की हो सकती थी लूट :
दुकान मालिक के बेटे राजीव ने कहा कि पहले तो मैं अपराधियों से भिड़ा लेकिन जब गोली पेट को छूकर निकली तो मैंने सरेंडर कर दिया था. अगर हमारे कर्मी ने हिम्मत नहीं दिखाई होती तो शॉप में 10 करोड़ की भी लूट हो सकती थी. फिलहाल काउंटर पर रखे जेवर अपराधी ले गये. करीब 40 लाख का नुकसान हुआ है. पीड़ित राजीव ने कहा कि हमलोग रोज की तरह दुकान में काम कर रहे थे. करीब सवा एक बजे ग्राहक बनकर दो युवक आये और ब्रेसलेट देखने लगे. थोड़ी देर बाद एक वॉशरूम जाने के बहाने नीचे गया. नीचे से सभी कर्मी को कब्जे में लेकर सीढ़ी पर आ रहा था. हमने सीसीटीवी देखा तो शक हुआ और हमने उपर का गेट लॉक कर दिया.इसी बीच अंदर जो बदमाश बैठा हुआ था उसने पिस्टल निकाल ली. मैंने दो मिनट सोचा फिर हाथ पर मारा तो पिस्टल गिर गयी.तब जो गेट के बाहर खउ़ा था उसने गोली चला दी. बुलेट मेरे पेट को छूते हुए निकल गयी. हाथापाई करके उन लोगों ने मुझे गिरा दिया और गेट खोल दिया. फहर हमने सरेंडर कर दिया लेकिन सभी स्टाफ ने विरोध किया.खेल मंत्री और विधायक ने ली घटना की जानकारी :
घटना के बाद बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता, मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह, मेयर पिंकी देवी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. सभी ने घटना की जानकारी ली और पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया. वहीं पीपी ज्वेलर्स दुकान में दिनदहाड़े लूटपाट की घटना के बाद पीड़ित परिवार से मिले भाकपा नेता,मुख्यमंत्री से व्यापारियों की सुरक्षा का मांग किया सोमवार को बेगूसराय बाजार के पटेल चौक स्थित पी पी ज्वेलर्स दुकान में अपराधियों द्वारा किये गये दिनदहाड़े लाखों की लूटपाट की घटना के बाद पीड़ित दुकानदार प्रमोद पोद्दार एवं उनके परिजनों से मिलने पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, भाकपा जिला सचिव पूर्व विधायक अवधेश राय, भाकपा नेता राजकिशोर सिंह, एआईवाईएफ जिला संयोजक अभिनव कुमार अकेला, एआइएसएफ जिला सचिव सत्यम भारद्वाज, संजीत भारद्वाज, रामनाथ चौरसिया पहुंचे. इस मौके पर भाकपा नेताओं ने पीड़ित व्यापारी को हरसंभव मदद देने का भरोसा दिया. साथ ही नेताओं ने प्रमोद पोद्दार एवं उनके बेटे अजय पोद्दार सहित दुकान कर्मियों की घटना के वक्त अपराधियों के सामने सरेंडर करने की बजाय उससे लोहा लेने एवं जख्मी होने बावजूद जूझने की साहसिक काम के लिए सराहना की और आशीर्वाद दिया. इस दौरान पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह एवं भाकपा जिला सचिव पूर्व विधायक अवधेश राय ने बिफरते हुए कहा कि भाजपा-जदयू की नीतीश सरकार के राज में अपराध चरम पर पहुंच गया है. दिनदहाड़े बीच बाज़ार में अपराधियों द्वारा लूट की घटना को अंजाम देने का दुस्साहस यह बता रहा है कि सरकार और पुलिस का अकबाल समाप्त हो गया है. व्यापारियों सहित आम लोगों में अपराधियों के बुलंद हौसले के कारण भय एवं दहशत का वातावरण व्याप्त हो गया है. पी पी ज्वेलर्स के मालिक प्रमोद पोद्दार के द्वारा पूर्व में ही अपराधिक घटना की आशंका व्यक्त किये जाने के बावजूद पुलिस प्रशासन गंभीर नहीं हुई. साथ ही अभी तक हथियार के लाइसेंस के आवेदन को भी जानबूझकर पेडिंग रखा गया है यह दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने मौके पर ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग किया कि तत्काल व्यापारियों एवं आम लोगों के जानमाल की सुरक्षा की गारंटी किया जाय, अपराधियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाय और प्रमोद पोद्दार सहित जिले के उन सभी व्यापारियों के हथियारों के लंबित आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए लाइसेंस प्रदान किया जाय अन्यथा आनेवाले दिनों में भाकपा बढ़ते अपराध आर-पार की लड़ाई का रास्ता अख्तियार करेगी जिसकी सारी जबावदेही नीतीश सरकार एवं जिला प्रशासन की होगी.आम आदमी पार्टी ने जिले में बढ़ते अपराध पर जतायी चिंता :
पिछले दिन पीपी ज्वेलर्स में हुई लूटपाट को लेकर आम आदमी पार्टी के पूर्व संगठन सचिव अभिषेक जायसवाल ने जिला प्रशासन,स्थानीय विधायक, सांसद एवं राज्य सरकार पर तीखा प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की पुलिसिया सिस्टम पूरी तरह फेल है. पुलिस के छोटे से लेकर बड़े पदाधिकारी अवैध शराब कारोबार, ड्रग्स माफिया, भूमाफिया के संरक्षण देने का कार्य कर रही है. आम आदमी की कोई समस्या का निराकरण नहीं होता है. थाने पर दलालों का जमावड़ा लगा रहता है. इसका परिणाम है कि अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है और दिनदहाड़े हत्या, अपहरण, लूट जैसी घटनाएं खुलेआम हो रही है. शहर के विधायक का पता नहीं है और सांसद टूर पर निकले हुए है और जनता भगवान भरोसे है. एनडीए सरकार के सुशासन का ढोल फूट चुका है. जनता बेहाल है और परेशान है. दिनों दिन अपराधिक घटनाएं बढ़ रही है और सरकार चिरनिंद्रा में सोई हुई है. आम आदमी पार्टी अपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने और पुलिसिया सिस्टम को दुरुस्त करने की मांग करती है अन्यथा पार्टी सड़क पर उतरने को बाध्य होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है