लूट की साजिश नाकाम, कट्टे व दो गोलियों के साथ दो अपराधी गिरफ्तार
पुलिस ने लूट की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है. लूट की घटना को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने दो अपराधी को हथियार के साथ मौके से गिरफ्तार किया है.
बखरी. पुलिस ने लूट की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है. लूट की घटना को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने दो अपराधी को हथियार के साथ मौके से गिरफ्तार किया है. उनके पास से एक देसी कट्टा एवं दो गोली बरामद किए गए हैं.बताया जा रहा है कि अपराधी घटना को अंजाम देने के लिए एक जगह एकजुट हो रहे थे. पुलिस को यह सफलता बखरी थाना क्षेत्र में रेलवे माल गोदाम रोड के समीप से मिली है. पकड़ा गया अपराधी खगड़िया जिला के अलौली थाना क्षेत्र स्थित रौन गांव निवासी लाल ठाकुर का बेटा प्रशांत कुमार उर्फ हरि एवं समस्तीपुर जिला के बिथान थाना क्षेत्र स्थित भलना कुआं गांव निवासी स्व सीताराम सदा का बेटा विनोद कुमार है. इस बाबत मंगलवार को बखरी थाना परिसर में एसडीपीओ कुंदन कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि उनके पास से एक देसी कट्टा एवं दो गोली बरामद किए गए हैं. प्रशांत पर पहले से भी विभिन्न संगीन अपराध के तीन मामले दर्ज हैं. पुलिस द्वारा पकड़े गए दोनों अपराधियों से पूछताछ की जा रही है. इस संबंध में बखरी डीएसपी ने बताया कि विगत सप्ताह पूर्व सलौना से बखरी अनुमंडल का मुख्यालय शकरपुरा जाने वाली सड़क पर एसबीआइ के सीएसपी संचालक से लूट हुई थी. हम लोग उस मामले का अनुसंधान कर रहे थे.जिसमें कई टीम इस पर काम कर रही थी.इसी दौरान इनपुट मिला कि कुछ अपराधी बखरी थाना क्षेत्र में फिर लूट की बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं. अपराधी आपस में योजना बना रहे हैं तथा सभी संसाधन जुटा रहे हैं. बखरी पुरानी थाना और माल गोदाम के आसपास अपराधियों के इकट्ठा होने की जानकारी मिली. मिले इनपुट से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए बखरी थानाध्यक्ष विकास कुमार राय के नेतृत्व में टीम गठित की गई.पुलिस की टीम ज्यों ही मौके पर पहुंची की दो अपराधी भागने लगे,जिसे पुलिस की टीम ने खदेड़ कर पकड़ लिया.तलाशी में उनके पास से एक कट्टा एवं दो गोली बरामद किए गए.पूछताछ में इन लोगों ने बताया है की बखरी थाना क्षेत्र में लूट की बड़ी योजना को अंजाम देने वाले थे.इसके लिए जगह चिन्हित कर लिया गया है.इनके द्वारा दिए गए इनपुट पर काम चल रहा है.डीएसपी ने बताया कि पकड़े गए प्रशांत कुमार पर अलौली थाना में दो एवं हसनपुर थाना में एक मामले दर्ज हैं. जबकि विनोद कुमार के आपराधिक इतिहास का पता लगा रहे हैं. इस दौरान प्रेस वार्ता में एसआई पुष्पलता कुमारी तथा पुलिसबल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है