Begusarai News : वैशाली में दो, मुजफ्फरपुर और महाराष्ट्र के सांगली में लूट में शामिल रहा है रोहित

Begusarai News : एसटीएफ टीम के द्वारा की गयी छापेमारी के संबंध में सदर-वन डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि गिरफ्तार रोहित कुमार उर्फ महाकाल एवं आकाश कुमार उर्फ नन्हकी नेशनल लेवल पर बैंक और ज्वेलरी शॉप में लूटपाट करने वाले सुबोध सिंह गैंग का सदस्य है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 9:44 PM
an image

बेगूसराय. एसटीएफ टीम के द्वारा की गयी छापेमारी के संबंध में सदर-वन डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि गिरफ्तार रोहित कुमार उर्फ महाकाल एवं आकाश कुमार उर्फ नन्हकी नेशनल लेवल पर बैंक और ज्वेलरी शॉप में लूटपाट करने वाले सुबोध सिंह गैंग का सदस्य है. सुबोध सिंह और कल्लू सिंह यह गिरोह संचालित करता है तथा देश के विभिन्न हिस्सों में बैंक एवं ज्वेलरी शॉप में लूटपाट करता है. घटना की प्लानिंग पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके रम्मी द्वारा की गई थी. जबकि रम्मी के साथ ही गिरफ्तार नीतीश ने रेकी की थी. यह लोग 20 मार्च को ही लूटपाट करने वाले थे, लेकिन उस दिन मौसम खराब होने तथा पुलिस की अधिक सक्रियता के कारण एचडीएफसी बैंक लूटने में सफल नहीं हो सके. इसके बाद 21 मार्च को लूट की घटना को अंजाम दिया. उस समय पांच लोगों के नाम सामने आए थे लेकिन पूछताछ में छह लोगों द्वारा लूट की घटना किए जाने की बात सामने आई है. रोहित महाराष्ट्र के सांगली में रिलायंस ज्वेलरी, वैशाली में दो और मुजफ्फरपुर में एक लूट में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है. एचडीएफसी बैंक लूट के सीसीटीवी फुटेज में आकाश काला रंग का शर्ट पहने और टोपी लगाए हाथ में पिस्टल रखे हुए था. जबकि रोहित उर्फ महाकाल भी अंदर दिखाई दिया था. दोनों के गिरफ्तारी एसटीएफ के सहयोग से बेगूसराय पुलिस द्वारा की गई है. प्रेसवार्ता में नगर थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार भी उपस्थित थे.

बेगूसराय के एचडीएफसी बैंक में ऐसे हुई थी लूट की घटना :

नगर थाना क्षेत्र के हर-हर महादेव चौक स्थित एचडीएफसी बैंक में 21 मार्च 2023 करीब 11:00 बजे दो बदमाश ब्रांच में घुस गए थे. इसके बाद कैशियर सहित अन्य स्टाफ को हथियार के बल पर कब्जे में ले लिया. लेकिन इसी दौरान अंदर से एक व्यक्ति ने बाहर निकल कर हल्ला मचाया, इसके बाद बदमाश लूटपाट कर भाग निकले थे.

:

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version