Begusarai News : बखरी में स्कूली बच्चों के बीच परोसा गया सड़ा और बदबूदार अंडा, आधा दर्जन बीमार, हंगामा
Begusarai News : शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय सिमाना घाघरा में मध्याह्न भोजन में सड़ा अंडा खिलाने से आधे दर्जन बच्चों में दस्त और पेट दर्द होने का मामला प्रकाश में आया है.
बखरी़. शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय सिमाना घाघरा में मध्याह्न भोजन में सड़ा अंडा खिलाने से आधे दर्जन बच्चों में दस्त और पेट दर्द होने का मामला प्रकाश में आया है. स्कूली बच्चों के बीमार पड़ने से शिक्षकों और परिजनों में हड़कंप मच गया.इस दौरान परिजनों ने विद्यालय पहुंचकर जमकर हो हंगामा खड़ा कर दिया. वही परिजन बीमार बच्चे को लेकर स्थानीय निजी किलनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां सभी बच्चें खतरे से बाहर बताया जा रहा है.प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि विद्यालय के एचएम शंभू नाथ झा ने स्कूल के भंडार कक्ष में रखे हुए अंडा को उबाल कर बच्चों को खाने के लिए दिया. इस बीच अंडा के खाने से पहले ही बदबूदार गंध दे रहा था.जिसपर बच्चों ने इसकी शिकायत एचएम से की .लेकिन एचएम ने बच्चों को ही दांत फटकार लगाना शुरू कर दिया. इस दौरान आधे दर्जन बच्चों में उसे खाते ही उल्टी और पेट दर्द करने लग गया.जिसके बाद अन्य बच्चों ने उसे खाए बिना घटना की जानकारी परिजनों को दी.जिसके बाद परिजन आग बबूला होकर स्कूल जा पहुंचे और हंगामा खड़ा कर दिया.इधर ग्रामीणों ने बताया कि बीइओ सबिता कुमारी लक्ष्मी विद्यालय पहुंचते ही परिजनों के शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं करने की बात कहते हुए उल्टे परिजनों के साथ दुर्व्यवहार करने लगी. जिससे लोग और आक्रोशित हो गए.परिजनों के हंगामा की जानकारी मिलते ही बीडीओ महेशचंद्र सीओ राकेश कुमार चौधरी घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया.वही हंगामा खड़ा कर रहे परिजनों को कार्रवाई करने की आश्वासन दिया गया.तब जाकर मामला शांत हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है