Loading election data...

सिग्नल प्वाइंट मशीन की चोरी करते आरपीएफ ने दो चोरों को किया गिरफ्तार

बेगूसराय रेलवे स्टेशन के जीआरपी थाना के पूर्वी छोड़ से आरपीएफ ने रेलवे संपति सिग्नल पॉइंट मशीन की चोरी करते दो चोर को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2024 9:40 PM
an image

बेगूसराय. बेगूसराय रेलवे स्टेशन के जीआरपी थाना के पूर्वी छोड़ से आरपीएफ ने रेलवे संपति सिग्नल पॉइंट मशीन की चोरी करते दो चोर को गिरफ्तार किया है. इस बाबत जानकारी देते हुये आरपीएफ पोस्ट प्रभारी विजय रंजन प्रसाद ने बताया कि सूचना मिली थी कि दो चोर रेलवे की संपत्ति सिग्नल पॉइंट मशीन की चोरी कर घसीटते हुये ले जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि क्योंकि,पॉइंट मशीन काफी भारी होता है जिसे उठा कर ले जाना असंभव है. आरपीएफ पोस्ट प्रभारी ने बताया कि सूचना मिलते हमारी टीम घटना स्थल पर घेराबंदी करते हुये पहुंच गयी. जहां पर सिग्नल पॉईंट मशीन की ले जाते दो चोर को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया. जिसकी पहचान नगर थाना क्षेत्र के पोखड़िया अशोक नगर निवासी स्व देवनारायण पासवान के पुत्र उत्तम पासवान एवं झुग्गी-झोपड़ी निवासी राम प्रवेश के पुत्र कृष कुमार के रूप में की गयी. आरपीएफ पोस्ट प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार चोर को रेलवे कोर्ट में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया गया. उक्त कार्यवाही में आरपीएफ सब इंस्पेक्टर संजय सहनी, हवलदार जितेंद्र सिंह,शशिभूषण राय एवं श्रवण कुमार शामिल थे. पोस्ट प्रभारी विजय रंजन प्रसाद ने कहा कि आरपीएफ की नजर समूचे रेलवे स्टेशन पर है. अवैध गतिविधि करने व इसमें शामिल लोगो को बख्शा नहीं जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version