17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिथिला विश्वविद्यालय में 18.49 अरब रुपये घाटे का बजट स्वीकृत

लनामिवि कुलपति प्रो संजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में सोमवार को हुई सीनेट की बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 18.49 अरब रुपये घाटे का बजट स्वीकृत किया गया.

दरभंगा.

लनामिवि कुलपति प्रो संजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में सोमवार को हुई सीनेट की बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 18.49 अरब रुपये घाटे का बजट स्वीकृत किया गया. राशि की मांग के लिए बजट को राज्य सरकार को भेजा जायेगा. वित्तीय परामर्शी इंद्र कुमार ने सदन में बजट प्रस्तुत किया, जिसे सदस्यों ने सर्वसम्मति से पारित कर दिया. बजट के व्यय मद में 19 अरब 84 करोड़ 31 लाख 96 हजार 280 रुपये का प्रावधान किया गया है. जबकि आय मद में एक अरब 35 करोड़ 64 लाख 25 हजार 775 रुपये दिखाया गया है.

10 भागों में बांट कर तैयार किया गया है बजट :

10 भागों में बांट कर बजट तैयार किया गया है. पहले खंड में श्वविद्यालय कार्यालय, पीजी विभाग, अंगीभूत कॉलेज के शिक्षाकर्मियों के वेतन मद में वार्षिक व्यय एवं न्यू पेंशन स्कीम के तहत शिक्षाकर्मियों के नियोक्ता अंशदान सहित कुल दो अरब 30 करोड़ 19 लाख 45 हजार 314 रुपये का प्रबंध किया गया है. दूसरे खंड में सेवानिवृत्ति कर्मियों के वार्षिक पेंशन, पारिवारिक पेंशन, अनुपयोगित अर्जित अवकाश तथा उपादान के लिए तीन अरब 47 करोड़ 70 लाख 41 हजार 126 रुपये का प्रावधान किया गया है. तृतीय खंड में पुनरीक्षित वेतनमान मद में बकाये एसीपी, एमएसपी, न्यू पेंशन स्कीम कंट्रीब्यूशन सहित अन्य बकाए मद में चार अरब 46 करोड़ 98 लाख 29 हजार 456 रुपये का उपबंध है. चौथे खंड में पुनरीक्षित वेतनमान में पेंशन बकाया 10 लाख की सीमा तक उपादान का अंतर एवं अन्य पेंशन के मद में एक अरब 56 करोड़ 28 लाख 28 हजार 169 रुपये का प्रबंध है. पांचवें खंड में विश्वविद्यालय कार्यालय, स्नातकोत्तर विभाग, अंगीभूत कॉलेज के आकस्मिकता, अतिरिक्त मद यथा केंद्रीय पुस्तकालय के लिए पुस्तक, परिसर के विकास, आउटसोर्स कर्मियों के बकाया, दीक्षांत समारोह, सेमिनार आदि के मद में दो अरब 36 करोड़ 13 लाख 96 हजार 940 रुपये का प्रावधान किया गया है.

छठे खंड में विश्वविद्यालय कार्यालय, सभी पीजी विभागों, अंगीभूत कॉलेज, परीक्षा विभाग, विश्वविद्यालय प्रेस, खेल विभाग, अभियंत्रण शाखा आदि के आकस्मिक खर्च तथा विभिन्न स्नातकोत्तर विभागों में चेयरों की स्थापना के लिए कुल पांच अरब 22 करोड़ 33 लाख 22 हजार 811 रुपये का प्रबंध किया गया है. सातवे में खंड में विश्वविद्यालय कार्यालय, स्नातकोत्तर विभाग, अंगीभूत कॉलेज से कुल आय एक अरब 35 करोड़ 64 लाख 25 हजार 75 रुपये का उपबंध किया गया है. आठवें खंड में विश्वविद्यालय कार्यालय, स्नातकोत्तर विभागों, अंगीभूत कॉलेज में कार्यरत अंशकालीन अतिथि शिक्षकों पर होने वाले अनुमानित वार्षिक व्यय मद में कुल 37 करोड़ 73 लख रुपये का उपबंध किया गया है. नौंवे खंड में विश्वविद्यालय कार्यालय, पीजी विभाग, अंगीभूत कॉलेज में कार्यरत आउटसोर्स कर्मियों के मानदेय मद में कुल 6 करोड़ 30 लाख 52 हजार 464 का उपबंध किया गया है. दसवें खंड में राज्य सरकार द्वारा संचालित राजकीय डिग्री कॉलेज में आउटसोर्स कर्मियों एवं अन्य मदों में होने वाले अनुमानित वार्षिक व्यय मद में 65 लाख 06 हजार 400 रुपये का प्रावधान किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें