खेल व खिलाड़ियों के विकास के लिए सालाना खर्च होंगे पांच लाख रुपये : मंत्री
बिहार में खेलकूद को बढ़वा देने के लिए सूबे के सभी पंचायतों में सुविधायुक्त खेल मैदान होगा और इस दिशा में सरकार ने पहल शुरू कर दी है.
साहेबपुरकमाल. बिहार में खेलकूद को बढ़वा देने के लिए सूबे के सभी पंचायतों में सुविधायुक्त खेल मैदान होगा और इस दिशा में सरकार ने पहल शुरू कर दी है. जिस पंचायत में खेल मैदान के लिए उपयुक्त सरकारी जमीन उपलब्ध नहीं होगी, उस पंचायत में सरकार जमीन खरीदकर खेल मैदान का निर्माण करेगी ताकि गांव कस्बों में खेल प्रतिभा का विकास हो इसके लिए सरकार प्रतिवर्ष प्रति ग्राम पंचायत को पांच लाख रुपया सहायता देगी. उक्त बातें बछवाड़ा के विधायक सह खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता छर्रापट्टी राजघट पर आयोजित तीन दिवसीय 28वां श्रावणी मटेश्वर महोत्सव का उद्घाटन करते हुए कही. मंत्री ने छर्रापट्टी राजघाट पर प्रतिवर्ष सावन मास में होने वाला श्रावणी मेला का विकास और दूर-दूर से आने वाले शव भक्त कांवरियों के लिए मूलभूत सुविधा को लेकर बिहार सरकार द्वारा ठोस पहल करने का भी आश्वासन दिया. मंत्री ने आगे कहा कि श्रावणी मेला का विस्तार में स्थानीय लोगों की अहम भूमिका रही है और आगे भी आपसी समन्वय के साथ कार्य जारी रखने से शीघ्र ही सरकार भी साथ देगी जिससे यह स्थान बिहार का दूसरा सुल्तानगंज का स्वरूप ग्रहण कर लेगा. इस अवसर पर स्थानीय कमिटी और बाबा मटेश्वर धाम डाक कांवरिया संघ के प्रतिनिधियों ने सरकार से श्रावणी मेला के अवसर पर नदी में बैरिकेटिंग लगवाने,दूरदराज से यहां पहुंचने वाले कांवरियों के लिए पर्याप्त संख्या में शौचालय निर्माण,घाट पर एसडीआरएफ टीम की तैनाती के साथ साथ सीढ़ी निर्माण करने की मांग की. कार्यक्रम को जदयू के पूर्व प्रत्याशी अमर कुमार सिंह, सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड प्रमुख शवनम यादव, डाक कांवरिया संघ के अध्यक्ष मुन्ना भगत सहित अन्य ने भी संबोधित किया. मौके पर कांठो पंचायत के मुखिया बुलेंद्र राय शिवेंद्र, सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड प्रमुख शबनम यादव ,प्रथम डाक कांवरिया शिवेंद्र पोद्दार, दामोदर यादव, मुन्ना भगत सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है