16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारो में सैलून संचालक ने फंदे से लटक कर दी जान, जांच में जुटी पुलिस

बारो बाजार में भाड़े के मकान में सैलून चलाने वाला दुकान मालिक ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली.

बरौनी. बारो बाजार में भाड़े के मकान में सैलून चलाने वाला दुकान मालिक ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली. घटना सोमवार देर रात की बतायी जा रही है. मृतक की पहचान खिदीरचक निवासी मो खुर्शीद के लगभग 24 वर्षीय पुत्र मो अफताब के रूप में हुई है. घटना फुलवड़िया थानाक्षेत्र अंतर्गत बरौनी नगर परिषद वार्ड 30 बारो फुलवा चौक केपास जंगल डोभा के पास की बतायी जा रही है. घटना के संबंध में बताया जा रहा कि मंगलवार की सुबह जब सैलून दुकान मे काम करने वाला स्टाफ जब दुकान का शटर उठाता है तो अपने मालिक मो अफताब को फंदे से लटका झूलता देख बदहोश हो गया और किसी तरह हिम्मत बांधकर शोर मचाने लगा. जिसके बाद घटनास्थल पर पर स्थानीय लोगों और बारो बाजार के व्यवसायियों की भीड़ जमा हो गई और उक्त घटना को देखकर सभी आश्चर्यचकित थे. वहीं घटना की सूचना फुलवड़िया थाना पुलिस को दी गई. फुलवड़िया थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार सिंह पुलिसबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर कर मामले की छानबीन शुरू कर दिया और वरीय पदाधिकारी तेघड़ा डीएसपी डाॅ रविन्द्र मोहन प्रसाद को मामले के बारे में जानकारी दी. डीएसपी के निर्देश पर फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले का जांच पड़ताल किया. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर कानूनी औपचारिकता के उपरांत पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. घटना की सूचना पर मृतक परिजन का रो रोकर बुरा हाल है. वहीं की मौत की घटना को लेकर तरह तरह की चर्चाएं हैं. जानकारों के मुताबिक कुछ दिनों से मृत युवक अपने दुकान में ही रह रहा था और सैलून के बगल में ही किसी लड़की से मृतक अफताब का प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिस लड़की का निकाह परिजन द्वारा किसी अन्य जगह कर दिया गया और उक्त बात की से परेशान मृतक युवक ने बीना कुछ सोचे समझे सोमवार की देर रात फंदे से लटककर अपनी जान दे दी. कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि पहले युवक बिढ़निया बाजार बरौनी तीन पंचायत अपने नानी घर से दुकान पर आना जाना करता था फिर वह बारो में ही फुआ के घर रहने लगा और कभी कभी दुकान में भी सो जाया करता था. 22 जुलाई की रात उसका निकाह उसके फुआ के गोतनी की बेटी से होने वाला था. लेकिन परिजनों के नहीं आने से निकाह 23 जुलाई को होना तय हुआ था और इस बात को लेकर वह परेशान था जिस कारण उसने आत्महत्या कर लिया. अगिय युवक ने आत्महत्या क्यों कि यह स्पष्ट नहीं हो सका है. वहीं इस संबंध में फुलवड़िया थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार सिंह ने बताया कि फंदे से लटका हुआ युवक का शव बरामद किया गया है. पुलिस घटना के विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है. फॉरेंसिक टीम में भी घटनास्थल का बारीकी से जायजा लिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें