Begusarai News : मांगों को लेकर ग्राम पंचायतों के सफाईकर्मियों ने किया रोषपूर्ण प्रदर्शन
Begusarai News : भारतीय ट्रेड यूनियन केन्द्र सीटू के पहल पर बिहार राज्य श्रमजीवी असंगठित कामगार यूनियन के तत्वावधान में मटिहानी प्रखंड के विभिन्न ग्राम पंचायतों के सफाई कर्मियों का रोषपूर्ण प्रदर्शन बेगूसराय जिला पार्षद सह सीटू बिहार राज्य सचिव अंजनी कुमार सिंह के नेतृत्व में मटिहानी प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष आयोजित किया गया.
बेगूसराय. भारतीय ट्रेड यूनियन केन्द्र सीटू के पहल पर बिहार राज्य श्रमजीवी असंगठित कामगार यूनियन के तत्वावधान में मटिहानी प्रखंड के विभिन्न ग्राम पंचायतों के सफाई कर्मियों का रोषपूर्ण प्रदर्शन बेगूसराय जिला पार्षद सह सीटू बिहार राज्य सचिव अंजनी कुमार सिंह के नेतृत्व में मटिहानी प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष आयोजित किया गया. ज्ञात हो कि ग्रामीण स्वच्छता अभियान योजना के तहत दो वर्ष पूर्व ही इन सफाई कर्मियों की बहाली केन्द्र सरकार के निर्देश और बिहार सरकार के आदेश पर की गई लेकिन दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि सफाई कर्मियों को परिचय पत्र पोशाक कचरा ढोने वाला गाड़ी झारू और डब्बा आदि भी ठीक से नहीं मिल पाया है हद तो यह है कि कहीं एक साल कहीं दस महीना तो कहीं छह महीना का वेतन बकाया है. प्रदर्शन में शामिल महिला पुरुष सफाई कामगार बदलपुरा चौक से जुलूस निकाल कर सफाई कर्मी को सरकारी कर्मी घोषित करो , न्यूनतम मजदूरी कानून की हत्या नहीं सहेंगे , सफाई कर्मी को 10 हजार महीना वेतन निर्धारित करो आदि नारे लगाते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष पहुंच सभा करने लगे. प्रदर्शनकारियों की सभा को सम्बोधित करते हुए बेगूसराय जिला पार्षद सह सीटू बिहार राज्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि अजीब बिडम्बना है कि संविधान का शपथ लेकर कार्यपालिका को निर्देश देने वाली सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत सरकारी संस्थानों में कार्यरत कामगारों को न्यूनतम मजदूरी भी नहीं मिल पाती है और सरकार कभी सुशासन तो कभी अच्छे दिन का सपना भी दिखाती है तो कभी कानून का राज स्थापित करने का स्वांग भी भरती है. जबकि सच्चाई यह है कि लोकतंत्र कुशासन, बुरे दिन व कानून की हत्या करने वालों का कम्पनी राज स्थापित किया जा रहा है. प्रदर्शनकारी सफाई कर्मियों के दुख दर्द और रोषपूर्ण आवाज को सुनकर प्रखंड विकास पदाधिकारी स्वयं बाहर आकर प्रदर्शनकारियों से वार्ता कर आश्वासन दिया कि न्यायोचित मांगों के ऊपर त्वरित कार्रवाई किया जायगा. प्रखंड विकास पदाधिकारी के आश्वासन के बा प्रदर्शन में शामिल सफाई कर्मियों का आह्वान करते हुए ट्रेड यूनियन नेता सह बेगूसराय जिला पार्षद अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि मांगों का निदान 25 सितंबर तक नहीं किये जाने के परिणाम देखने के बाद आंदोलन अनिश्चितकालीन घेरा डालो धरना का रूप धारण करेगा. प्रदर्शन सभा को किसान नेता परमानन्द राय, सफाई कर्मी नेता गणेश साह, विनोद ताँती, बबीता देवी, सातो ताँती, प्रकाश राम, सोहन कुमार, मीना देवी, ऊषा देवी बीरबल पासवान आदि सफाई कर्मी नेताओं ने भी संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है