गढ़हरा में हाइस्कूल की मांग को लेकर खेलमंत्री के आवास पर किया सत्याग्रह आंदोलन
तेघड़ा अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत किरतौल स्थित बछवाड़ा विधायक सह बिहार सरकार के खेलमंत्री सुरेंद्र मेहता के आवास पर 05 सितंबर गुरूवार को सेवानिवृत्त शिक्षक मुक्तेश्वर वर्मा के नेतृत्व में गढ़हरा में हाई स्कूल की स्थापना की मांग को लेकर लगभग डेढ़ घंटा धरना प्रदर्शन किया गया.
तेघड़ा. तेघड़ा अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत किरतौल स्थित बछवाड़ा विधायक सह बिहार सरकार के खेलमंत्री सुरेंद्र मेहता के आवास पर 05 सितंबर गुरूवार को सेवानिवृत्त शिक्षक मुक्तेश्वर वर्मा के नेतृत्व में गढ़हरा में हाई स्कूल की स्थापना की मांग को लेकर लगभग डेढ़ घंटा धरना प्रदर्शन किया गया. शिक्षक दिवस के दिन शिक्षा की उन्नति के लिए यह धरना-प्रदर्शन आयोजित थी. धरना-प्रदर्शन के दौरान बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने अपने परिवार सदस्य के मोबाइल पर फोन से मुक्तेश्वर वर्मा से बात की और कहा कि वे पटना में हैं क्षेत्र में आने के बात उनकी गंभीर समस्या सुनी जाएगी और साकारात्मक पहल भी किया जाएगा. साथ ही उन्होंने पत्नी की तबीयत खराब होने का हवाला देते हुए उनके आवास पर किये जा रहे सत्याग्रह को समाप्त करने का आग्रह किया. जिसके बाद लोगों ने तत्क्षण सत्याग्रह को स्थगित किया. इसके बाद तेघड़ा प्रखंड के बीडीओ राकेश कुमार उक्त स्थल पर पहुंच समस्याओं से अवगत हुए. और उन्होंने कहा कि आपकी समस्या से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराया जाएगा. इस मौके पर सेवानिवृत्त रेलकर्मी वरिष्ठ नागरिक सुरेंद्र कुमार, सुभाष चौधरी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है