Begusarai News : वकालतखाना में जाली टिकट की बिक्री को लेकर एसडीएम ने की छापेमारी

Begusarai News : बखरी एसडीएम सन्नी कुमार सौरव ने मंगलवार को जाली टिकट बेचे जाने की सूचना पर वकालत खाना में छापेमारी की है.जिससे अधिवक्ता और अधिवक्ता लिपिक में हड़कंप मच गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 1, 2024 9:52 PM

बखरी. बखरी एसडीएम सन्नी कुमार सौरव ने मंगलवार को जाली टिकट बेचे जाने की सूचना पर वकालत खाना में छापेमारी की है.जिससे अधिवक्ता और अधिवक्ता लिपिक में हड़कंप मच गया. जानकारी देते हुए एसडीएम श्री सौरव ने बताया कि उन्हें इस तरह की सूचना मिल रही थी कि नोटरी पब्लिक में इस्तेमाल होने वाले टिकटों में जाली टिकट धड़ल्ले से बेची जा रही है.टिकटों को निर्धारित मूल्य के बदले कम दामों पर भी बेचा जा रहा है.जिसके मद्देनजर उनके द्वारा उक्त कार्रवाई की गई है.छापेमारी के दौरान नोटरी पब्लिक के द्वारा शपथ पत्र बनाने वाले एक वकील के पास जुलाई माह का टिकट मिला.जिसको लेकर उनसे शोकॉज पूछा जा रहा है कि आखिर टिकटों की इतनी खपत के बाबजूद अक्टूबर माह में जुलाई माह के पुराने टिकट का भंडारण उनके पास क्यों और कैसे है.इसके अलावे एक और वकील जो वही नोटरी का मुहर लेकर बैठे हुए थे.उनसे भी इस संबंध में संलिप्तता के बिंदु पर उनसे शो काॅज पूछा जाएगा. एसडीएम ने गैरकानूनी धंधा करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी सूरत में जाली टिकटों की अवैध विक्री होने नही दिया जाएगा.जिसके पास भी जाली वेलफेयर,एडेसिव और अन्य तरह के टिकट पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएंगी.इधर सूत्रों से पता जानकारी के अनुसार बखरी अनुमंडल व्यवहार न्यायालय के वकालत खाना में धड़ल्ले से जाली टिकट बेचा जा रहा है.यहां तक कि 125 रुपये मूल्य के जगह पर मात्र 80 से से 100 रुपया में नोटरी शपथ बनकर तैयार रहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version