20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai News : चहारदीवारी निर्माण में बाधक बने लोगों को एसडीएम ने लगायी फटकार

Begusarai News : चहारदीवारी निर्माण कार्य बाधित करने की खबर सुनकर बुधवार को एसडीएम सन्नी कुमार सौरभ एवं डीएसपी कुंदन कुमार सोनमा पहुंचे.

गढ़पुरा. चहारदीवारी निर्माण कार्य बाधित करने की खबर सुनकर बुधवार को एसडीएम सन्नी कुमार सौरभ एवं डीएसपी कुंदन कुमार सोनमा पहुंचे. बताते चलें कि सोनमा आइटीआइ में चाहर दीवारी निर्माण के लिए जेसीबी मशीन से गड्ढे खोदे जा रहे थे. इसको दिनेश चौरसिया समेत दर्जनों महिला पुरुष ने सड़क के उत्तर दिशा में गड्ढा खोदने पर रोक लगा दिया था. कई महिलाएं तो जेसीबी के आगे बैठ गई थी. इसकी सूचना संवेदक के द्वारा गढ़पुरा सीओ राजन कुमार को दिया गया. इसकी खबर से अंचलाधिकारी सोनमा आइटीआइ कॉलेज परिसर पहुंचे. वहां पहुंचकर अंचल अमीन के द्वारा गढ्ढा खोदने के लिए मार्क किया गया जिसके बाद जेसीबी मशीन से गढ्ढा खोदने का काम आरम्भ किया गया. कुछ फिट गढ्ढा खोदने पर कई महिलाएं जेसीबी के आगे बैठ गई अधिकारियों के लाख कहने के बावजूद भी जेसीबी के आगे से महिला नहीं हटी. इसके बाद अंचलाधिकारी के द्वारा इसकी सुचना बखरी एसडीएम को दिया गया. इसकी सूचना पाकर एसडीएम सन्नी कुमार सौरभ, डीएसपी कुंदन कुमार एवं बखरी थाना की पुलिस निर्माण कार्य स्थल पर पहुंचे. बाद में अधिकारियों के द्वारा कड़ी फटकार लगाने के बाद निर्माण कार्य में बाधक बने लोग वहां से अलग हुए. स्थानीय लोगों का मांग था कि सड़क के किनारे आवास के लिए हम लोग जमीन खरीदे थे अगर आगे से इस भूमि की चाहरदीवारी कर ली जाती है तो हम लोगों का रास्ता बंद हो जाएगा लेकिन संवेदक का कहना था कि जिस तरह का नक्शा बना हुआ है इसमें चहादीवारी होना है और वर्तमान सड़क को वहां से हटाकर दक्षिण दिशा में किया जाएगा. इधर दक्षिण दिशा में भी सरकारी जमीन किसानों के खेत में निकला है जहां स्थानीय लोगों के द्वारा निजी स्तर पर जमीन की मापी करवाने का आग्रह अंचलाधिकारी से किया गया. इसके बाद गुरुवार तक अंचलाधिकारी ने बगल के भूमि स्वामी नारायण पाल, रामध्यान शर्मा, लालो पाल, मोo सत्तार, सिंघो यादव, शाहिद, बाहिद आदि को अपना भूमि पैमाइश करवा लेने का निर्देश दिया है नहीं करवाने की स्थिति में वहां पर निर्माण कार्य आरंभ कर दिया जाएगा. मौके पर भवन निर्माण के एसडीओ शिवकांत समेत दर्जनों के संख्या में पुलिस बल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें