Begusarai News : एसडीओ ने किया आंगनबाड़ी का निरीक्षण, सहायिका पायी गयी अनुपस्थित

Begusarai News : बिहार सरकार पूरे प्रदेश में बेहतर शिक्षा व्यवस्था को लेकर पंचायत वार वार्ड स्तर पर छोटे-छोटे बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए आंगनबाड़ी केंद्र की स्थापना कर कार्य कर रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 24, 2024 9:54 PM

तेघड़ा. बिहार सरकार पूरे प्रदेश में बेहतर शिक्षा व्यवस्था को लेकर पंचायत वार वार्ड स्तर पर छोटे-छोटे बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए आंगनबाड़ी केंद्र की स्थापना कर कार्य कर रही है. आंगनबाड़ी केंद्र का सुचारू रूप से व्यवस्थित ढ़ंग से संचालन को लेकर प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र पर एक सेविका और एक सहायिका को निर्देशानुसार नियुक्त भी किया गया है. इसी क्रम में एसडीओ तेघड़ा राकेश कुमार ने तेघड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत संचालित होने वाले आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान एसडीओ राकेश कुमार बरौनी दो पंचायत के वार्ड 07 में संचालित हो रहे आंगनबाड़ी केंद्र सह जन्म मृत्यु निबंधन केंद्र पर बच्चों की शिक्षा व्यवस्था व पोषक आहार का जांच करने आंगनबाड़ी केन्द्र कोड संख्या 91 एवं बरौनी दो पंचायत बख्खो टोला वार्ड 05 के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 266 का निरीक्षण किया. इस दौरान दोनों सेविका श्वेता वर्णवाल उपस्थित पायी गयी एवं सहायिका शमशाद बेगम अनुपस्थित पायी गयी. इस दौरान दोनों केंद्र पर सेविका उपस्थित थी तो सेविका अनुपस्थित पायी गयी. इस दौरान एसडीओ ने उपस्थित पंजिका सहित केन्द्र संचालन के विभिन्न बिन्दुओं की जांच की. अनुपस्थित सहायिका पर विभागीय कार्रवाई के निर्देश दये. एसडीओ तेघड़ा ने कहा आंगनबाड़ी केंद्र के संचालन में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. आंगनवाड़ी केंद्रों का उद्देश्य बच्चों का मानसिक विकास करना भी है. जिससे वह प्राथमिक स्कूल में और बेहतर तरीके से शिक्षा प्राप्त कर सकें. इसके लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा 03 से 06 वर्ष तक के बच्चों को खेल-खेल में अनौपचारिक शिक्षा दी जाती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version