समाहरणालय के समक्ष नागरिक सुरक्षा-विकास परिषद ने किया अनशन

डॉ मोमिता की बलात्कार के बाद हत्या तथा बढ़ती महिला हिंसा की घटनाओं के विरोध में एक दिवसीय अनशन सह प्रदर्शन का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2024 10:21 PM
an image

बेगूसराय.

नागरिक सुरक्षा-विकास परिषद के तत्वावधान में समाहरणालय के समक्ष बंगलादेश में हिन्दुओं के कत्लेआम, बंगाल में महिला हिंसा के बीच डॉ मोमिता की बलात्कार के बाद हत्या तथा बढ़ती महिला हिंसा की घटनाओं के विरोध में एक दिवसीय अनशन सह प्रदर्शन का आयोजन किया गया. अनशन पर नागरिक सुरक्षा-विकास परिषद के संयोजक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता अमरेंद्र कुमार अमर बैठे थे. जिनके समर्थन में सैकड़ों लोगों ने उपस्थित होकर इस अभियान को समर्थन दिया. अनशन को संबोधित करते हुए श्री अमर ने कहा कि बंगाल में राजनीतिक तख्तापलट के बाद हिन्दूओं का कत्लेआम तथा महिलाओं के साथ हत्या तथा बलात्कार मानवता के विरुद्ध अपराध था. इसी कड़ी में बंगाल में महिला हिंसा के बीच डा मोमिता की बलात्कार के बाद हत्या तथा बढ़ती महिला हिंसा ने समाज को शर्मसार किया है. दिनकर की धरती बेगूसराय से वेदनाओं के स्वर को प्रतिकार के संकल्प के साथ एकताबद्ध करने के लिए यह सांकेतिक अनशन सह प्रदर्शन आयोजित है. अनशन को फतेहा गीता धाम के प्रसिद्ध संत राम सुमिरन दास जी ने नारियल पानी पिलाकर अमरेंद्र कुमार अमर का अनशन तुड़वाया. कार्यक्रम में राष्ट्रपति को संबोधित पांच सूत्री मांग पत्र जिलाधिकारी को समर्पित किया गया. जिसमें महिला हिंसा, बंगाल में महिला चिकित्सक की घटना में शीघ्र कठोर कार्रवाई करने, बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने,महिला बलात्कार हत्या में कड़े कानून के साथ एक महीने में बिचारण तथा फांसी, स्कूल कालेज तथा कामकाजी महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित मांगें शामिल थी. कार्यक्रम का संचालन कमल किशोर झा ने किया.अनशन कार्यक्रम को महंत राम सुमिरन दास, समाजिक कार्यकर्ता जवाहर लाल भारद्वाज भाजपा नेता सुघीर कुमार मुन्ना, बखरी मंडल अध्यक्ष मनोज महतो, नावकोठी के ललन गुप्ता, डंडारी अध्यक्ष सुमित गुड्डू, चेरियावरियारपुर अध्यक्ष मनोज भारती, मंसूरचक अध्यक्ष मनोज गुप्ता, शिक्षक नेता अमरेन्द्र सिंह, किसान नेता सुनील कुमार मुन्ना, प्रदीप पाठक, जगन्नाथ सिंह, मुखिया दीपक कुमार, वीरपुर, कारी पासवान, अनिल पासवान, अनिल भारती, बजरंग दल के शुभम भारद्वाज, कपिल देव राम, दलित नेता ओमप्रकाश राम, हेमंत चौधरी, विहिप के विकास भारती, प्रमोद सिंह, अमरेश सिंह, महिला नेत्री संगीता सिंह ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version