Begusarai News : तेघड़ा में 12 बूथों पर सात हजार मतदाता आज करेंगे मतदान
Begusarai News : तेघड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पैक्स चुनाव को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है.
तेघड़ा. तेघड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पैक्स चुनाव को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है. बताते चलें कि शुक्रवार को तेघड़ा प्रखंड क्षेत्र के पांच पंचायत में पैक्स का चुनाव होगा. गौरा चार पंचायत में पैक्स अध्यक्ष सहित कार्यकारणी के सभी सदस्य निर्विरोध घोषित किये गये. इस कारण इस पंचायत में चुनाव नहीं होगा. प्रखंड क्षेत्र के चार पंचायत में पैक्स चुनाव को लेकर दो सेक्टर में बांटा गया है. प्रत्येक सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारी सहित चार पुलिस जवान की नियुक्ति की गई है. प्रखंड क्षेत्र में 12 बूथ पर कल 7067 मतदाता मतदान की प्रक्रिया में भाग लेंगे. पैक्स चुनाव मतदान को लेकर गुरुवार की सुबह दस बजे से प्रखंड के अटल कलाम भवन में पैक्स चुनाव को लेकर मत पत्र एवं मतपेटी का वितरण किया गया. पैक्स चुनाव के दौरान पांच रंग की पर्ची (बैलेट) मतदाता को मिलेगा. जिसमें अध्यक्ष पद के लिए लाल रंग का पर्ची, सामान्य सदस्य के लिए नारंगी रंग का पर्ची, अनुसूचित जाति के लिए आसमानी रंग का पर्ची ( बेलेट), पिछड़ा वर्ग के लिए हरा रंग का पर्ची और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए सफेद रंग का पर्ची चुनाव अधिकारी के द्वारा दिया जाएगा.
सुबह सात से शाम 4:30 तक होगा चुनाव
अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी एसडीओ तेघड़ा राकेश ने बताया कि चुनाव की प्रक्रिया 29 नवंबर को सुबह सात से शाम 4:30 तक चलेगी. इस दौरान बूथ के दो सौ मीटर तक धारा 144 लागू रहेगा. इस दूरी में कोई भी दुकान नहीं खुली रहेगी. चुनाव के दौरान इन जगहों पर भीड़ नहीं लगाना है. चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन की व्यवस्था की गई है.तेघड़ा एसडीओ राकेश कुमार के अनुसार गौरा एक पैक्स चुनाव के लिए कुल चार बूथ बनाया गया है .पहला बूथ मध्य विद्यालय गौरा एक का पूरब भाग इसमें एक से 600 क्रमांक तक के मतदाता मतदान में भाग लेंगे. दूसरा बूथ मध्य विद्यालय गौरा एक पूरब भाग का दाया भाग बनाया गया है इसमें 601 से 1200 क्रमांक तक के मतदाता भाग लेंगे. तीसरा बूथ मध्य विद्यालय गौरा एक का मध्य भाग बनाया गया है इसमें 1201 से 1800 क्रमांक तक के मतदाता भाग लेंगे.चौथ बूथ मध्य विद्यालय गौरा एक का पश्चिम भाग बनाया गया है इसमें कुल 1801 से 2477 क्रमांक तक के मतदाता भाग लेंगे. इस पंचायत में कुल 2477 मतदाता है.
चिल्हाय पंचायत में दो बूथ बनाये गये
चिल्हाय पंचायत पैक्स चुनाव में कल दो बूथ बनाया गया है. पहला बूथ पंचायत भवन चिल्हाय का दक्षिण भाग बनाया गया है इसमें एक से लेकर 550 क्रमांक तक का मतदाता भाग लेगे. दूसरा बूथ पंचायत भवन चिल्हाय का पश्चिम भाग का बड़ा कमरा बनाया गया है इसमें 551 से 1071 क्रमांक का मतदाता मतदान में भाग लेंगे. इस पंचायत में कुल 1071 मतदाता हैं. चकदाद मधुरापुर नगर परिषद पैक्स में मतदान के लिए दो बूथ बनाया गया है. एक बूथ पंचायत भवन चकदाद मधुरापुर दक्षिण भाग को बनाया गया है. इस बूथ पर 600 तक के मतदाता मतदान करेंगे. वहीं दूसरा बूथ पंचायत भवन चकदाद मधुरापुर पश्चिम भाग में पर 601 से 1173 क्रमांक तक के मतदाता मतदान की प्रक्रिया में भाग लेंगे. इस पंचायत में कुल 1173 मतदाता है. बरौनी एक पैक्स चुनाव में मतदान के लिए कुल चार बूथ बनाया गया है. पहला बूथ मध्य विद्यालय बरौनी एक दक्षिण भाग का पूर्व बनाया गया है इसमें एक से 600 क्रमांक तक के मतदाता भाग लेगे. दूसरा बूथ मध्य विद्यालय बरौनी एक दक्षिण भाग का पश्चिम भाग बनाया गया है. इसमें 601 से 1200 क्रमांक तक के मतदाता भाग लेंगे.तीसरा बूथ मध्य विद्यालय बरौनी एक पश्चिमी भाग का दया भाग बनाया गया है. इसमें 1201 से 1800 क्रमांक तक के मतदाता भाग लेगे. चौथा बूथ मध्य विद्यालय बरौनी एक पश्चिमी भाग का बाय भाग बनाया गया है इसमें 1801 से 2346 क्रमांक तक के मतदाता भाग लेंगे. इस पंचायत में कुल 2346 मतदाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है