बेगूसराय. प्रेक्षागृह सह आर्ट गैलरी में जिलास्तरीय युवा उत्सव चयन प्रक्रिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका विधिवत उद्घाटन वरीय उपसमाहर्ता सह लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी केके सिन्हा, जिला खेल पदाधिकारी ऐश्वर्य कश्यप, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी श्याम कुमार सहनी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. पहले दिन शास्त्रीय संगीत में निःशु कुमारी, लोकगीत एकल में श्रुति कुमारी एवं विशाल भारद्वाज, शास्त्रीय गायन में रुपाली कुमारी, स्मृति कुमारी, श्रुति कुमारी, अक्षत आदित्य ने प्रस्तुति दी. इस मौके पर संबोधित करते हुए जिला खेल पदाधिकारी ऐश्वर्य कश्यप ने कहा कि जिलास्तरीय युवा महोत्सव चयन प्रतियोगिता आज से शुरू हुआ है. इस विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी को राज्यस्तरीय युवा उत्सव में शामिल होने का मौका मिलेगा. युवा उत्सव में शामिल होने के लिये ऑन स्पॉट निबंधन की प्रक्रिया की जा रही है. आज चित्रकला, मूर्तिकला, हस्तशिल्प, फोटोग्राफी, कहानी लेखन, कविता लेखन में शामिल होने वाले प्रतिभागी का निबंधन किया गया. इस मौके पर कार्यालय सहायक रामसुंदर गांधी, निर्णायक मंडल में सच्चिदानंद पाठक, शेखर सावंत, हरिशंकर सिंह, अंजनी कुमार सिन्हा, अशोक पासवान, परवेज युशूफ, अरविंद सिन्हा, राजचंद्र ठाकुर, पूजा भारती, अमृता भारती, उमेश कुमार मिश्रा समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है