10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्जिकल हेड कवर की जगह स्वास्थ्य मंत्री को सदर अस्पताल में पहनाया गया शूज कवर

बेगूसराय में 18 अक्तूबर को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का कार्यक्रम निर्धारित था. तय कार्यक्रम के अनुसार मंगल पांडेय ने सदर अस्पताल में बने ब्लड सेपरेटर मशीन का उद्घाटन कर पटना लौट गये थे

बेगूसराय.

बेगूसराय में 18 अक्तूबर को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का कार्यक्रम निर्धारित था. तय कार्यक्रम के अनुसार मंगल पांडेय ने सदर अस्पताल में बने ब्लड सेपरेटर मशीन का उद्घाटन कर पटना लौट गये थे, लेकिन सोमवार को मंगल पांडेय के उद्घाटन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी. जहां सर्जिकल हेड कवर की जगह स्वास्थ्य मंत्री को सदर अस्पताल प्रशासन के द्वारा शूज कवर माथे पर पहना दिया गया. जब स्वास्थ्य मंत्री ने सोशल साइट एक्स पर उक्त तस्वीर को सांझा किया तो यूजर्स ने मजाक भरे कमेंट्स करने शुरू कर दिये. वहीं जब सर्जिकल हेड कवर व शूज कवर की पुष्टि की गयी तो, स्वास्थ्य विभाग से जुड़े हर किसी ने कहा कि यह वाकई में शूज कवर ही है.

छठ घाट पर अतिक्रमण हटाने के लिए नौ दुकानदारों को नोटिस : गढ़पुरा.

बाजार स्थित पंचो सिंह तालाब का मुहाना दुकानदारों के द्वारा पूरी तरह से अतिक्रमित कर लिया गया है. इसको लेकर अंचलाधिकारी के द्वारा अतिक्रमण किये गये नौ दुकानदारों को नोटिस भेजा गया है. जिन दुकानदारों को नोटिस भेजा गया है उसमें श्रवण राम, प्रदीप सहनी, गंगाराम महतो, शंभू सहनी, टुनटुन महतो, राजो सहनी, भुल्लू शर्मा, प्रमोद ठाकुर, मो बतहु मियां एवं मो मुस्तफा शामिल है. सार्वजनिक छठ पूजा समिति के लोगों ने बताया कि यहां पर कई दुकानदार धीरे-धीरे पक्की कच्ची दुकान बनाकर सरकारी भूमि को अतिक्रमण किए जा रहा है. इसकी शिकायत सार्वजनिक छठ पूजा समिति गढ़पुरा के सदस्यों ने बखरी एसडीओ को भी किया था. इसी मामले के जांच में सोमवार को एसडीओ सन्नी कुमार सौरभ, गढ़पुरा सीओ राजन तालाब के मुहाने पर पहुंचकर खुद दुकानदारों को निर्देशित करते हुए जल्द यहां से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया. इस दौरान श्रवण राम एवं प्रदीप सहनी अधिकारियों से ही उलझ गये. इस बात से आक्रोशित एसडीओ ने पत्र प्राप्ति के सात दिनों के अंदर अतिक्रमण हटाना सुनिश्चित करने निर्देश दिया है उन्होंने बताया कि यह जमीन गैर मजरुआ है जो सरकारी की जमीन है. अगर समय रहते हुए अतिक्रमणकारी दुकानदारों के द्वारा तालाब के मुहाने से अतिक्रमण नहीं हटाया जाता है तो प्रशासन खुद उसका दुकान हटाते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई भी करेगी एवं दुकान हटाने में जो भी खर्च होंगे उसकी भरपाई भी दुकानदार से ही किया जायेगा. बताते चलें कि गढ़पुरा बाजार की मुख्य सड़के भी अतिक्रमण के कारण धीरे-धीरे सिकुड़ते जा रही है इसके कारण रोज-रोज ट्रैफिक जाम की समस्या आ रही है. अब तो दिन में गढ़पुरा बाजार में बड़े वाहनों के प्रवेश पर नो एंट्री लगा दी गयी है. बावजूद जाम की समस्या आ रही है. अगर समय रहते प्रशासन इस पर ध्यान नहीं देगी तो आने वाले समय में समस्या और भी अधिक जटिल हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें