हरिगिरिधाम परिसर में करेंट से दुकानदार की मौत, दो झुलसे
पहली सोमवारी की तैयारी जोरों पर थी. चारों तरफ लोग खुश थे, लेकिन इसी बीच रविवार देर रात करीब ढाई बजे हरिगिरिधाम परिसर में करेंट लगने से एक युवक के मौत की खबर से पूरा माहौल गमगीन हो गया.
गढ़पुरा.
पहली सोमवारी की तैयारी जोरों पर थी. चारों तरफ लोग खुश थे, लेकिन इसी बीच रविवार देर रात करीब ढाई बजे हरिगिरिधाम परिसर में करेंट लगने से एक युवक के मौत की खबर से पूरा माहौल गमगीन हो गया. बताया गया कि बदिया निवासी रोहित पासवान हरिगिरिधाम परिसर के विश्वकर्मा मंदिर के समीप एक खिलौना एवं शादी सामग्री का दुकान चला रहा था. रविवार देर रात करीब ढाई बजे दुकान के पीछे अचेतावस्था में था. बगल के दुकानदार लालो की पत्नी शौच जा रही थी, इसी क्रम में रोहित को बेहोश देखकर उसे उठाने का प्रयास किया. इस बीच वह भी करेंट की चपेट में आ गयी. इस बीच शोरगुल की अबाज सुनकर रोहित की 17 वर्षीय पुत्री शिवानी भी उसे बचाने पहुंची और वह भी करेंट की चपेट में आकर घायल हो गयी. स्थानीय दुकानदारों एवं अन्य लोगों की मदद से रोहित पासवान को इलाज के लिए पीएचसी गढ़पुरा लाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. बाद में घटना की सूचना पाकर अंचलाधिकारी राजन कुमार एवं गढ़पुरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया. वहीं दोनों घायल मृतक की पुत्री शिवानी कुमारी एवं पड़ोसी ललिता देवी का गढ़पुरा के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं घटना के बाद मृतक की पत्नी सविता देवी एवं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था.हत्याकांड का आरोपित गिरफ्तार : साहेबपुरकमाल.
थाना में दर्ज कांड संख्या 46/23 के अभियुक्त बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रानी टोला दियारा निवासी राजा राय गोप के पुत्र राणा राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार ने बताया कि एक वर्ष पूर्व थाना क्षेत्र के सनहा के समीप झाड़ी में एक युवक का शव बरामद हुआ था. पुलिस अनुसंधान में बछवाड़ा में ही युवक की हत्या कर साक्ष्य छुपाने की नीयत से साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र में शव को झाड़ी में फेकने और हत्या में राणा राय का नाम सामने आने के बाद उसके विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर उसकी लगातार तलाश जारी थी और गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को उसके घर पर छापेमारी की गयी. जिसमें उसे गिरफ्तार कर लिया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ अलग अलग थानों में दो और मामला दर्ज है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है