26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai News : बुलडोजर चलाकर दुकानों को किया गया ध्वस्त, सड़क किनारे रखे गिट्टी-बालू जब्त

Begusarai News : स्थानीय बलिया, लखमिनियां एवं बड़ी बलिया बाजार में अतिक्रमण को लेकर प्रत्येक दिन लगने वाली जाम से निजात को लेकर मंगलवार को बलिया नगर प्रशासन का बुलडोजर अतिक्रमणकारियों पर चला.

बलिया. स्थानीय बलिया, लखमिनियां एवं बड़ी बलिया बाजार में अतिक्रमण को लेकर प्रत्येक दिन लगने वाली जाम से निजात को लेकर मंगलवार को बलिया नगर प्रशासन का बुलडोजर अतिक्रमणकारियों पर चला. इस दौरान पहले दिन बलिया बाजार के पटेल चौक से पश्चिम सड़क किनारे के सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. साथ ही सड़क किनारे रखे गुमटी, गिट्टी बालू आदि सामग्रियों को नगर प्रशासन के द्वारा जब्त कर लिया गया. बताया जाता है कि स्थानीय प्रशासन के द्वारा एसडीओ रोहित कुमार के नेतृत्व में नगर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, व्यपारियों एवं प्रबुद्ध लोगों के साथ विगत 20 नवम्बर को बैठक कर बाजार में अतिक्रमण को लेकर प्रत्येक दिन लगने वाले जाम को लेकर अतिक्रमण हटाने में सहयोग मांगा था. जिसके बाद से नगर प्रशासन के द्वारा लागातार माइकिंग कर अतिक्रमणकारियों को चेतावननी दी जा रही थी. चेतावनी में यह भी कहा गया था कि प्रशासन के द्वारा हटाये जाने पर 5000 से लेकर 20,000 तक का जुर्माना लगाया जा सकता है. जिसमें एक दिसंबर तक अपने-अपने सभी सामानों को अतिक्रमण स्थल से हटाकर सरकारी भूमि को मुक्त कर देने की बात शामिल था. अतिक्रमण हटाने के दौरान नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुजीत कुमार, सीओ रवि कुमार, थानाध्यक्ष रामकुमार सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी थी.

इसके पहले वर्ष 2019 में चलाया गया था अभियान

बताया जाता है कि वर्ष 2019 में तत्कालीन दंडाधिकारी शीलानाथ सिन्हा के नेतृत्व में चरणवद्ध तरीके से नगर क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में अतिक्रमण हटाया गया था. जिसके बाद से प्रशासनिक अनदेखी के कारण फिर से अतिक्रमणकारियों के द्वारा पांव पसारना शुरू कर दिया. फलतः स्थानीय बाजार में प्रत्येक दिन दिनभर जाम की समस्या लगी रहती थी. जिसे देखते हुए यह अभियान की शुरूआत की गयी है. जो चरणवद्ध तरीके से नगर को अतिक्रमण से मुक्त कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें