22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छता जागरूकता को लेकर लघु नाटिका का किया गया मंचन

उत्क्रमित मध्य विद्यालय, रचियाही के प्रांगण में स्वच्छता जागरूकता को लेकर एक लघु नाटिका का मंचन किया गया.

बेगूसराय. उत्क्रमित मध्य विद्यालय, रचियाही के प्रांगण में स्वच्छता जागरूकता को लेकर एक लघु नाटिका का मंचन किया गया. विद्यालय की शिक्षिका पूनम राय के निर्देशन में छात्र- छात्राओं ने स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को अपने अभिनय से काफी प्रभावित किया. लघु नाटिका चार दृश्यों में बंटा हुआ था. जिसके माध्यम से अपने आसपास स्वच्छता रखना, यत्र-तत्र गंदगी न फैलाना, खुले में शौच नहीं करना, खुले में बिकने वाली खाद्य सामग्रियों को नहीं खाना, खाने से पहले एवं बाद में हाथ धोना और शौच से आने के बाद हाथ- पैर की अच्छे से सफाई करने के महत्व को रेखांकित किया गया. नाटिका में डॉक्टर का अभिनय कर रही कक्षा -8 की आयशा और शिक्षिका के तौर पर अभिनय कर रही कक्षा- 8 की पूजा के अभिनय को सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं और बच्चों ने खूब सराहा. वहीं लघु नाटिका के बेहतर निर्देशन के लिए शिक्षिका पूनम राय, नाटिका के संयोजन व मंच संचालन के लिए शिक्षक भारत भूषण, राजीव कुमार और नाटिका में भाग ले रहे बच्चों की साज- सज्जा में अपना योगदान देने के लिए शिक्षिका अनामिका कुमारी और नीतू कुमारी की सराहना की गयी. नाटिका के समापन के उपरांत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य नन्दलाल राय ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार व राज्य सरकार स्वच्छता को लेकर निरंतर कई योजनाएं चला रही है जिसका असर सरजमीं पर दिख भी रहा है. इन योजनाओं और अभियानों ने आम जनों में स्वच्छता को लेकर जागरूकता भी लायी है लेकिन जब तक हमारे विद्यालयों में अध्ययन कर रहे नौनिहाल इसके महत्व को नहीं समझेंगे तब तक स्वच्छता को लेकर सरकार द्वारा चलायी जा रही कोई भी योजना सरजमीं पर पूर्ण तौर पर सफल नहीं हो सकती. ऐसे में विद्यालयों में इस तरह की लघु नाटिकाओं का आयोजन समाज में निश्चित तौर पर एक बड़ा बदलाव लायेगी. वहीं बच्चों को संबोधित करते हुए विद्यालय प्रधान संजय कुमार पोद्दार ने कहा कि जब तक भविष्य के सजग नागरिक इन विद्यालयी बच्चों में स्वच्छता को लेकर जागरूकता नहीं आयेगी तब तक समाज स्वच्छता को लेकर जागरूक नहीं हो सकता. उन्होंने लघु नाटिका में अभिनय करने वाले तमाम छात्र- छात्राओं के अभिनय की काफी सराहना की और इस सफल आयोजन के लिए आयोजन में लगे तमाम शिक्षक- शिक्षिकाओं का धन्यवाद किया. इस लघु नाटिका में दामिनी कुमारी, आसना कुमारी, सोनाक्षी कुमारी, खुशी, पूजा, निकिता, निभा, सुरूचि, अंकिता, मनीषा, संजना आदि ने अभिनय किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें