बाबा हरिगिरिधाम में श्रावणी मेले का हुआ आगाज

री शुरुआत ही बाबा हरिगिरि धाम गढ़पुरा से हुई है. हम घोषणाएं नहीं करते कामो पर विश्वास करती हूं. हमें कर्पूरी ठाकुर ने पढ़ाया है इसलिए उनके बताये गये मार्गों पर चलकर मैं अपना जीवन सार्थक करना चाहती हूं. उक्त बातें राजद एमएलसी डॉक्टर उर्मिला ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में बाबा हरिगिरि धाम में आयोजित श्रावणी मेला के उद्घाटन के दौरान कही.

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2024 9:49 PM
an image

गढ़पुरा. मेरी शुरुआत ही बाबा हरिगिरि धाम गढ़पुरा से हुई है. हम घोषणाएं नहीं करते कामो पर विश्वास करती हूं. हमें कर्पूरी ठाकुर ने पढ़ाया है इसलिए उनके बताये गये मार्गों पर चलकर मैं अपना जीवन सार्थक करना चाहती हूं. उक्त बातें राजद एमएलसी डॉक्टर उर्मिला ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में बाबा हरिगिरि धाम में आयोजित श्रावणी मेला के उद्घाटन के दौरान कही. उन्होंने कहा की हम कुम्हारसों से बाबा हरिगिरि धाम को जोड़ने वाली करीब 15 लाख रुपये की लागत से सड़क की स्वीकृति दी है. इसके अलावे हमने विधान परिषद में बाबा हरिगिरि धाम को देश स्तरीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव रखी है. कस्टम में प्रस्तुति करती स्कूली छात्रों को कहा कि तुम्हें अगर किसी भी समय मेरी आवश्यकता हो चाहे पठन-पाठन के रूप में हो या अन्य रूप में मैं मौजूद रहूंगी. रुपए के बिना किसी भी बेटी का पढ़ाई बाधित नहीं हो इसके लिए मैं हर हमेशा तुम लोगों के साथ रहूंगी. विधायक सूर्यकांत पासवान ने कहा कि बिहार में अफसरशाही चरम पर है. पिछले बार श्रावणी मेला के उद्घाटन के दौरान डीएम साहब के समक्ष बाबा हरिगिरि धाम की खेराबंदी का योजना तैयार करने की बात कही गई लेकिन अब तक उसका फाइल कहां है उसका भी पता नहीं चल सका. उन्होंने कहा कि इस मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो इसका मुद्दा मैं भी सदन में उठाया था लेकिन सरकार के द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया। जिला परिषद अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान ने कहा कि हम सभी जनप्रतिनिधि अगर सकारात्मक सोच के साथ काम करेंगे तो यह बाबा की नगरी निश्चित रूप से विकसित होगा. पूर्व विधायक उपेंद्र पासवान ने कहा कि यहां आने वाले बड़े-बड़े नेता घोषणाएं तो खूब करते हैं लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही होती है. महज एक चार दिवारी के बिना बाबा हरिगिरि धाम बेकार बना पड़ा हुआ है. पूर्व विधायक रामानंद राम ने मेला के संवेदक पर भी सही तरीके से काम नहीं करने का आरोप लगाते हुए उसे मानक के अनुरूप बेहतर काम करने का निर्देश दिया है. इधर गढ़पुरा प्रखंड प्रमुख अमोल देवी ने हरिगिरि धाम परिसर में अपने प्रमुख कोष से एक सामुदायिक शौचालय बनवाने की घोषणा की है. इससे पहले सभी अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर मेला का विधिवत शुभारंभ किया. मंच संचालन लक्ष्मी नारायण मिश्र ने किया जबकि कार्यक्रम का अध्यक्षता धाम समिति के अध्यक्ष सुभाष यादव ने किया. मौके पर एडीएम राजेश कुमार सिंह, एसपी मनीष कुमार, बखरी एसडीएम सन्नी कुमार सौरभ, डीसीएलआर किशन कुमार, डीएसपी कुंदन कुमार, सीओ राजन कुमार, बीपीआरओ समेत कई अधिकारी मौजूद थे जबकि जनप्रतिनिधियों में जिप अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान, एमएलसी डॉ उर्मिला ठाकुर, विधायक सूर्यकांत पासवान, पूर्व विधायक रामानंद राम, उपेंद्र पासवान प्रखंड प्रमुख अमोल देवी, पूर्व जिला परिषद सदस्य रेहाना खातून, गढ़पुरा मुखिया इंदु देवी, कोरैय मुखिया संतोष झा, गढ़पुरा सरपंच बेबी देवी समेत कई लोग मौजूद थे. परियोजना बालिका प्लस टू विद्यालय गढ़पुरा की छात्राओं ने संगीत के शिक्षक अनिल कुमार के निर्देशन में स्वागत गीत प्रस्तुत किया जिसमें सजा दो घर को गुलशन से मेरे सरकार आए हैं, इसके अलावा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर स्कूली छात्रों के द्वारा एकांकी की प्रस्तुति की गई, वहीं बेटा बेटी में अंतर नहीं करने भ्रूण हत्या, बाल विवाह,दहेज प्रथा इन सारी सामाजिक कुरीतियों पर भी एकांकी के द्वारा प्रहार किया गया. मिथिलांचल के पावर शिव नगरी के नाम से प्रसिद्ध बाबा हरिगिरिधाम प्रथम सोमवारी को लेकर सज धज कर पूरी तरह से तैयार है. इसको लेकर जिला प्रशासन के द्वारा मंदिर की बेरिकेटिंग करवाई गई है वहीं सुरक्षा की दृष्टिकोण से सैकड़ो की संख्या में महिला एवं पुरुष कांस्टेबल को प्रति नियुक्त किया गया है, वहीं सीसीटीवी कैमरे से मेला की निगरानी की जा रही है इसके लिए नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है. वहीं श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़पुरा के द्वारा धाम परिसर में ही मेडिकल कैंप लगाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version