निगरानी ने 15 हजार रिश्वत लेते एसआइ को किया गिरफ्तार

थाना में कार्यरत एसआइ विनीत कुमार झा को विजिलेंस विभाग के टीम के द्वारा भगवानपुर प्रखंड मुख्यालय से गिरफ्तार कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 10, 2024 10:09 PM

भगवानपुर. थाना में कार्यरत एसआइ विनीत कुमार झा को विजिलेंस विभाग के टीम के द्वारा भगवानपुर प्रखंड मुख्यालय से गिरफ्तार कर लिया. विजिलेंस विभाग के द्वारा की गयी इस कार्रवाई से प्रखंड मुख्यालय चौक सहित पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष पवन कुमार कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं. वहीं भगवानपुर चौक पर उपस्थित लोगों का कहना है कि करीब आठ से दस की संख्या आये सिविल में एसआइ विनीत कुमार झा को जबरन पकड़ कर गाड़ी में बैठा कर लेकर निकल गये. स्थानीय लोगों के द्वारा उनलोगों का विरोध किया तो उनलोगों के द्वारा बताया गया कि हमलोग विजिलेंस टीम से हैं. रिश्वत लेते हुए इन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है. विजिलेंस टीम के द्वारा किया गया इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ गयी. निगरानी विभाग के डीएसपी अरुणोदय पांडेय ने बताया कि भगवानपुर थाना क्षेत्र के संजात निवासी रामाशीष चौरसिया के पुत्र ने सौरभ कुमार ने थाना में मारपीट और छिनतई की प्राथमिक 126/24 दर्ज करायी थी, जिसके आइओ विनीत कुमार झा को बनाया गया था. इस मामले में आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो रही थी. आरोपित की गिरफ्तारी के लिए आइओ विनीत कुमार झा ने सौरभ कुमार से 15000 की मांग की थी. परेशान होकर सौरव ने इसकी सूचना निगरानी को दे दिया. इसके बाद डीएसपी अरुणोदय पांडेय के नेतृत्व में निगरानी विभाग की टीम सिविल ड्रेस भगवानपुर पहुंची और घेराबंदी कर दिया. इसके बाद सौरभ कुमार ने ज्यों ही सब इंस्पेक्टर विनीत कुमार झा को 15000 दिया, तभी निगरानी विभाग की टीम पहुंच गयी और उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के दौरान विनीत कुमार झा ने बचने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. इसके बाद डीएसपी के नेतृत्व में निगरानी की टीम विनीत कुमार झा को वर्दी ही में ही लेकर पटना चली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version