एसआइ ने सेवा पानी के नाम पर मांगे दो हजार रुपये, वीडियो हुआ वायरल

एक बार फिर बलिया थाना से सामने आया है, जहां एक दारोगा का रुपये लेते वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दारोगा सेवा पानी के नाम पर दो हजार से कम नहीं लेने की बात कहते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 25, 2024 10:07 PM
an image

बलिया. एक ओर जहां जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपराधियों के द्वारा विभिन्न घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. बलिया में दो दिन पूर्व ही अपराधियों के द्वारा एक परिवार को पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाकर एवं पौश इलाके में वृद्ध से दिनदहाड़े रूपये छिनतई कर पुलिस को मुंह चिढा रही है. तो वहीं दूसरी तरफ बिहार पुलिस के कथित ईमानदार पुलिस वाले रिश्वतखोरी में लगे हुए हैं. ताजा मामला एक बार फिर बलिया थाना से सामने आया है, जहां एक दारोगा का रुपये लेते वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दारोगा सेवा पानी के नाम पर दो हजार से कम नहीं लेने की बात कहते हैं. बताया जाता है कि पीड़ित युवक बलिया थाना के भवानंदपुर पंचायत का रहने वाला है, जिसकी हाल ही में सरकारी नौकरी लगी है. जो अपना आचरण प्रमाण पत्र सत्यापन करवाने के लिये बलिया थाना पहुंचा था. जहां बलिया थाना परिसर में बने कमरे में पीड़ित युवक को बुलाकर एसआइ अजय कुमार सिंह ने कहा कि सेवा पानी कर दिजिये. युवक कहता है किस चीज का सेवा पानी कर दें. युवक अपनी जेब से पांच सौ का नोट निकालकर आगे बढ़ाता है. जिसपर दारोगा लेने से इनकार कर देता है. और कहता है कि दो हजार से कम नहीं लेते हैं. एसआई ने कहा कि इतना में नहीं होगा, कम से कम दो हजार रूपये दो. युवक कह रहा है कि गरीब लोग हैं सर, अभी तो जॉब लगा ही है. बावजूद दारोगा जी मानने को तैयार नहीं हुये. आखिरकार युवक को दो हजार रुपये देने पड़ते हैं. युवक जब रुपये निकाल कर देने लगा तो एसआई ने कहा दाहिना हाथ से रुपये दो. फिर युवक बगल की अलमारी पर दो हजार रुपये रख देता है. वीडियो में साफ-साफ देखा और सुना जा सकता है कि कैसे दारोगा रिश्वत मांग रहा है. रिश्वत लेने वाले एसआई अजय कुमार सिंह अभी बलिया थाना में तैनात है. वायरल वीडियो एक सप्ताह पहले का बताया जा रहा है. हालांकि इस वायरल वीडियो की सत्यता का प्रभात खबर अख़बार पुष्टि नहीं करती है. दारोगा के घूसखोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बेगूसराय एसपी मनीष कुमार ने बलिया डीएसपी को जांच का जिम्मा सौंपा है. इस संबंध में बलिया डीएसपी नेहा कुमारी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. वीडियो प्राप्त हुआ है. उसकी जांच की जा रही है. बताते चलें कि दो दिन पूर्व ही वायरल वीडियो के मामले में बेगूसराय एसपी ने बलिया थाना में पदास्थापित एसआई धनंजय पांडेय को निलंबित किया था. जिसके बाद पुनः एक वीडीओ वायरल हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version