11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Simaria Bridge: 29-30 नवंबर को पूरी तरह बंद रहेगा सिमरिया पुल, जानें वैकल्पिक मार्ग

Simaria Bridge: सिमरिया पुल के मरम्मत कार्य को लेकर 29 नवंबर की रात 10 बजे से 30 नवंबर की सुबह 6 बजे तक यातायात पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा.

Simaria Bridge: बिहार के उत्तर और दक्षिण भाग को जोड़ने वाली लाइफलाइन सिमरिया पुल पर पिछले 18 महीनों से वन-वे यातायात संचालित हो रहा है. 1960 के दशक में बेगूसराय और मोकामा के बीच गंगा नदी पर बने सिमरिया पुल के सड़क पर रिपेयरिंग का काम चल रहा है. शुक्रवार रात इसकी ढलाई होगी. इस दौरान यातायात पर पूरी तरह रोक लगाई जाएगी. सिमरिया पुल के रास्ते सफर करने वालों को सलाह दी गई है कि वो शुक्रवार की रात इस रास्ते का इस्तेमाल ना करें और सफर के लिए वैकल्पिक रास्तों से जाएं.

Simaria Bridge News 1
Simaria bridge news

8 घंटे तक चलेगा मरम्मत का काम

सिमरिया पुल पर ढलाई का काम एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन द्वारा किया जाएगा. प्रशासन ने इसके लिए 8 घंटे का यातायात प्रतिबंध लगाया गया है. पूर्व मध्य रेलवे (EMR) ब्रिज लाइन मोकामा के इंजीनियर ने विभागीय आदेश जारी कर यह जानकारी साझा की है. आदेश में एसपी ट्रैफिक पटना, एसपी बेगूसराय, मोकामा पुलिस सहित अन्य 10 विभागों को सूचना दी गई है. इसमें बताया गया है कि पुल के रिपेयरिंग को लेकर 29 नवंबर की रात 10 बजे से 30 नवंबर की सुबह 6 बजे तक यातायात पर पूरी तरह रोक लगाया जायेगा.

वैकल्पिक मार्ग के बारे में जानिए

29 नवंबर की रात 10 बजे से 30 नवंबर की सुबह 6 बजे तक पटना, मोकामा, बख्तियारपुर और लखीसराय जाने वाले यात्रियों को जीरो माइल बेगूसराय से समस्तीपुर-हाजीपुर एनएच-28 के माध्यम से यात्रा करनी होगी. यह रास्ता लगभग 50 किमी लंबा है. इस वजह से यात्रा में अधिक समय लग सकता है.

ढलाई के दौरान जवान रहेंगे तैनात

सिमरिया पुल पर पूरी तरह से गाड़ियों की आवाजाही बंद रखने की सूचना देते हुए मोकामा ब्रिज के सहायक इंजिनियर ने दोनों जिला प्रशासन से सिमरिया पुल के दोनों सिरे पर पुलिस बल की तैनाती की मांग की है. रेलवे की मांग पर पुल के दोनों ओर पुलिस अधिकारी और जवानों को तैनात कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: Bihar: बिहार के इस गांव में पिछले 300 वर्षों से कोई नहीं खाता है नॉन-वेज, जानिए वजह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें