14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai News : दो दिवसीय सिमरिया महोत्सव का आगाज, दीपोत्सव से जगमगाया सिमरियाधाम

Begusarai News : बेगूसराय के सिमरिया छठ घाट पर गुरुवार की शाम सिमरिया महोत्सव का दीपोत्सव के साथ भव्य आगाज हुआ,

बीहट. बेगूसराय के सिमरिया छठ घाट पर गुरुवार की शाम सिमरिया महोत्सव का दीपोत्सव के साथ भव्य आगाज हुआ, इसमें सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सिमरियाधाम को भक्तिमय बना दिया. पहले दिन अनिता कुमारी द्वारा मां काली का रौद्र रूप, लेजर शो, बिहार कोकिला शारदा सिन्हा को श्रद्धांजलि और अपूर्वा प्रियदर्शी द्वारा भजन प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. फिर काशी के विद्वानों द्वारा गंगा पूजन और आरती को देखकर लोगों के दोनों हाथ स्वत: ही प्रणाम के लिए जुड़ गये. कार्यक्रम में बेगूसराय सहित अन्य जिलों के गणमान्य लोगों और संगीत प्रेमियों की भारी भीड़ उमड़ी. इस खास मौके पर केन्द्रीय मंत्री व बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह, बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, राजस्व मंत्री दिलीप कुमार जायसवाल,पर्यटन और उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा, विधायक कुंदन कुमार, विधायक राज कुमार सिंह, विधान पार्षद सर्वेश कुमार, मेयर पिंकी देवी सहित अन्य लोगों ने दीपोत्सव में भाग लेकर सिमरिया महोत्सव का उद्घाटन किया.

जड़ नहीं चेतन है गंगा : गिरिराज सिंह :

मौके पर केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा गंगा जड़ नहीं चेतन है. भारत के इतिहास ही नहीं बल्कि वर्तमान में अपने अस्तित्व में विद्यमान है. उन्होंने कहा आज के दिन सर्वमंगला के स्वामी चिदात्मनजी महाराज के अवदानों को सिमरिया के विकास के संदर्भ में भुलाया नहीं जा सकता. हरिद्वार के हरि की पौड़ी की तरह सिमरिया पुल के पश्चिम भाग में निर्माण हो, इसका प्रयास चल रहा है. अभी सिमरिया का यह विकास केवल सिमरिया का नहीं है, बल्कि सनातन धर्म को आगे ले जाने की ओर हम अग्रसर हो रहे हैं. वहीं विधायक कुंदन कुमार,विधायक राज कुमार सिंह और विधान पार्षद सर्वेश कुमार द्वारा सिमरिया के उत्तरोत्तर विकास को लेकर अपनी बातें रखी.जिसमें हरिद्वार के हरि की पौड़ी की तरह सिमरिया में व्यवस्था,रख-रखाव के लिए सैरात की राशि का उपयोग करने तथा शव वाहनों के साथ अन्य वाहनों को भी नि:शुल्क करने की मांग रखी.इसके पूर्व बेगूसराय डीएम तुषार सिंगला,एसपी मनीष,डीडीसी सोमेश चन्द्र माथुर,एसडीओ राजीव कुमार द्वारा सभी आगत अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र,स्मृति चिन्ह और पुष्पगुच्छ देकर किया गया.इस मौके पर पूर्व विधान पार्षद रजनीश कुमार,कुंभ सेवा समिति अध्यक्ष डा नलिनी रंजन सिंह,आयोजन समिति अध्यक्ष अशोक कुमार अमर,जिला परिषद अध्यक्ष सुरेन्द्र पासवान,उपाध्यक्ष अनिता राय,पूर्व मेयर संजय कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

विकास व विरासत के सम्मान के साथ नये बिहार का हो रहा निर्माण : विजय सिन्हा :

उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा सिमरिया महोत्सव का आयोजन सबकी प्रेरणा और सहयोग से होने जा रहा है. विकास भी और विरासत का सम्मान के साथ नये बिहार का निर्माण हो रहा है.सिमरिया इसका जीता-जागता प्रमाण है.सिमरिया की धरती त्रिवेणी का संगम स्थल है,इसको और व्यवस्थित करने की जरूरत है.अगले साल इसका आयोजन और भव्य और व्यवस्थित रूप से किया जायेगा.उन्होंने हरिद्वार के हरि की पौड़ी की तरह यहां भी जानकी पौड़ी के निर्माण में सब प्रकार से सहयोग देने की बात कही.

सैरात की कुल राशि में से 25 प्रतिशत विकास कार्य में होगा खर्च : दिलीप जायसवाल :

इस मौके पर भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल ने सिमरिया को सजाने-संवारने में सभी लोगों के प्रति धन्यवाद देते हुए कहा कि सबके प्रयास से आने वाले समय में सिमरिया महोत्सव और भी सजेगा. वहीं सिमरिया के सैरात की राशि सिमरिया के विकास में खर्च करने की मांग पर कहा सैरात की कुल राशि में से 25 प्रतिशत की राशि विकास कार्य में खर्च किया जायेगा. वहीं शव वाहन के साथ और वाहनों के शुल्क को नि:शुल्क करने की बात पर कहा किसी जनप्रतिनिधि के लिखित मांग को लेकर डीएम के अधियाचना पर अगले वर्ष होने वाले टेंडर में इसको संशोधित कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कला व संस्कृति विभाग और राजस्व विभाग मिलकर सिमरिया के विकास में अपना सहयोग देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें