Begusarai News : राज्यस्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट में धनबाद को हराकर सीवान की टीम पहुंची सेमीफाइनल में

Begusarai News : एपीएसएम काॅलेज बरौनी में शनिवार को सात दिवसीय स्व राज कुमार चौधरी मेमोरियल राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट के पांचवें दिन पुल- बी का दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच बिहार के सिवान एवं झारखंड के धनबाद टीम के बीच खेला गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 10:24 PM
an image

बरौनी. एपीएसएम काॅलेज बरौनी में शनिवार को सात दिवसीय स्व राज कुमार चौधरी मेमोरियल राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट के पांचवें दिन पुल- बी का दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच बिहार के सिवान एवं झारखंड के धनबाद टीम के बीच खेला गया. दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच का विधिवत शुरूआत मुख्य अतिथि एपीएसएम कॉलेज के आदेशपाल वरिष्ठ खेलप्रेमी महेंद्र कुमार एवं आयोजन समिति प्रमुख समाजसेवी फुलकुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया.

मेजबान बरौनी व सीवान के बीच सेमीफाइनल मुकाबला आज

बेहद रोमांचक दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच में सिवान टीम जर्सी नंबर 10 इदरिश ने खेल के 35 वें मिनट में शानदार पहला गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिलाया और मैच के 70 वां मिनट में भी जर्सी नंबर 10 ने दूसरा गोलकर अपनी टीम को निर्णायक बढ़त दिलायी. वहीं इस बीच धनबाद टीम के खिलाड़ी मैच में वापस आने के लिए संघर्ष करते दिखे लेकिन मैच के 74 वां मिनट तक उनकी टीम को कोई सफलता नहीं मिली और मैच के आखिरी क्षण में एकबार फिर सिवान टीम के खिलाड़ी जर्सी नंबर 09 बीरबल कुमार ने तीसरा गोल करके अपनी टीम को 3-0 से बढ़त दिला दी. और इस तरह सिवान की टीम ने धनबाद को 3-0 से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह पक्का किया. पूरे मैच में खेल के दौरान अनुशासनहीनता के लिए धनबाद के एई खिलाड़ी को रेफरी संजीव कुमार मुन्ना ने पीला कार्ड दिखाकर दंडित किया. बताते चलें कि रविवार 19 जनवरी को मेजबान बरौनी और सिवान के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जायेगा. जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंची खगड़िया के साथ चैंपियन बनने के लिए भिड़ेगी.

विजेता टीम को 21 हजार का मिलेगा पुरस्कार

आयोजन समिति के द्वारा विजेता टीम को 21 हजार एवं उपविजेता टीम के 11 हजार रुपये नगद पुरस्कार के साथ विजेता उपविजेता ट्राफी से नवाजेगी. वहीं चंद्र कुमार चौधरी, नवल चौधरी, पूर्व मुखिया अरविंद चौधरी, मुख्य आयोजक सह समाजसेवी फुल कुमार चौधरी, संवेदक प्रेम कुमार चौधरी उर्फ बब्लू एवं रणवीर कुमार ने मैच देख रहे दर्शकों का एवं निर्विवाद रूप से मैच कराने के लिए सभी रेफरी मंडली को धन्यवाद दिया. वहीं फुल कुमार चौधरी ने कहा प्रतिवर्ष नये स्वरूप के साथ भव्य रूप से फुटबॉल टूर्नामेंट का बरौनी में आयोजन किया जायेगा. वहीं खेल के दौरान मुख्य निर्णायक के रूप में एचओआर चिरंजीवी ठाकुर उर्फ बब्लू, अन्य निर्णायक के रूप में संजीव कुमार मुन्ना, मनीष कुमार, अमन कुमार, मो दानिश, रौशन कुमार सहित उद्घोषक के रूप में रूपेश कुमार, निरंजन कुमार बौआ एवं वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी श्याम मिलन, राम कुमार मिश्र का योगदान महत्वपूर्ण था. मैच के दौरान खिलाड़ी की चिकित्सा सुविधा को चिकित्सक एवं एंबुलेंस टीम मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version