आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में चार महिलाओं समेत छह जख्मी
सागी पंचायत के नुरुल्लाहपुर गांव में 31 मई की देर शाम आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में चार महिला समेत कुल छह लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गये.
खोदावंदपुर. सागी पंचायत के नुरुल्लाहपुर गांव में 31 मई की देर शाम आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में चार महिला समेत कुल छह लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गये. जख्मी की पहचान नुरुल्लाहपुर गांव के वार्ड दो निवासी ललित दास के 45 वर्षीया पत्नी ललिता देवी, राम शोभित दास के 54 वर्षीया पत्नी मीरा देवी व उनके पुत्र नीरज कुमार, स्वर्गीय विशुन दास के 60 वर्षीय पत्नी अदुल देवी एवं दूसरे पक्ष से कारीलाल पासवान के 27 वर्षीय पुत्र बाबू साहेब पासवान व उनके 50 वर्षीया पत्नी अंजना देवी के रुप में की गयी. प्रथम पक्ष से जख्मी सभी का इलाज गत शुक्रवार की देर शाम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावन्दपुर में करवाया गया, जबकि दूसरे पक्ष से जख्मी मां बेटा का इलाज स्थानीय निजी क्लिनिक में किया गया. मिली जानकारी के अनुसार द्वितीय पक्ष से जख्मी मां-बेटा का इलाज रविवार को खोदावंदपुर सीएचसी में भी करवाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के गंभीर रुप से जख्मियों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. घटना के संदर्भ में स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव के ही कारी पासवान का पुत्र रौशन कुमार अक्सर नशा का सेवन करता है. गत 31 मई की देर शाम में भी रौशन नशे की हालत में आया और भद्दी भद्दी गाली-गलौज करने लगा, ऐसा करने से मना किया तो नशेड़ी रौशन ने अपने माता-पिता, पत्नी व बड़े भाई बाबू साहेब पासवान, संजीत पासवान का पुत्र सूरज पासवान, मिंटू देवी, भगवंती देवी, समता देवी समेत अन्य के साथ मिलकर पड़ोसी के घर में घुसकर लाठी डंडे, ईट का टुकड़ा, पत्थर, रॉड से मारपीट कर अपने ही ग्रामीण मसोमात अदुल देवी, मीरा देवी, ललिता देवी व नीरज कुमार को गंभीर रुप से जख्मी कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही खोदावंदपुर थाने के पुअनि दिलीप कुमार दिवाकर ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गहन जांच पड़ताल करने में जुट गये. वहीं दूसरे पक्ष से जख्मी अंजना देवी के द्वारा भी दो जून को स्थानीय थाने में लिखित आवेदन दिये जाने की बात बतायी जा रही है. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि जख्मी मसोमात अदुल देवी के लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की तहकीकात करने में जुट चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है