13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

41वीं नेशनल जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेंगे बेगूसराय के छह खिलाड़ी

41वीं नेशनल जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन 18 से 20 अगस्त तक औरंगाबाद ( महाराष्ट्र) के डिवीज़नल स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, संभाजी नगर में किया जा रहा है.

बेगूसराय. 41वीं नेशनल जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन 18 से 20 अगस्त तक औरंगाबाद ( महाराष्ट्र) के डिवीज़नल स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, संभाजी नगर में किया जा रहा है. ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में देश भर के खिलाडी जूनियर वर्ग में भाग ले रहे है. जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव सह प्रशिक्षक नंदु कुमार ने बताया कि बिहार के कुल 29 खिलाड़ी इस राष्ट्रीय (क्यूरोगी) प्रतियोगिता में भाग ले रहे है. जिसमे बेगूसराय के तीन बालक व तीन बालिका खिलाड़ी समेत छह खिलाडी इस प्रतियोगिता मे बिहार का प्रतिनिधित्व करेगी. श्री कुमार बताते हैं कि भाग लेने वाले खिलाड़ियो में जूनियर बालिका वर्ग में अंडर-49 किग्रा. में राजनंदनी, अंडर –52 किग्रा. में आस्था,अंडर –63 किग्रा. थिव्यामनी राज तथा बालक वर्ग में अंडर-45 किग्रा. मे प्रिंस कुमार,अंडर – 48 किग्रा में आलोक कुमार ,अंडर–68 किग्रा. में प्रिंस कुमार बिहार टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे. उपरोक्त खिलाडियो मे चार खिलाडी कल्याण केंद्र ताइक्वांडो क्लब के हैं, जबकि एक खिलाडी बरौनी ताइक्वांडो क्लब,एक खिलाडी एसएस टाइगर क्लब,बरौनी की है. इन खिलाडियो का चयन विगत दिनो बेगूसराय में आयोजित 35 वीं बीटीए बिहार राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर किया गया है, ये सभी खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सौरव कुमार के मार्गदर्शन में भाग लेंगे.

आत्मविश्वास है सफलता की कुंजी : रजनीश रंजन :

चयनित खिलाडियों के शुभकामना संदेश मे कार्यकारी अध्यक्ष,बीटीएमयू सह जिला ताइकवांडो संघ के अध्यक्ष रजनीश रंजन ने कहा कि आत्मविश्वास, सफलता की कुंजी है. खिलाडी, आत्मविश्वास व ऊंचे मनोबल के साथ मुकाबले मे जाये, सफलता आपकी निश्चित है. चयनित सभी प्रतिभागियों को बीटीएमयू के अतिरिक्त महासचिव संजीव कुमार, कल्याण केंद्र के सचिव भोगेंद्र कुमार कमल, उपाध्यक्ष वागीश आनंद, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र कनोजिया, जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार, जिला ताइक्वांडो संघ संयुक्त सचिव अनिल कुमार तॉती, रिफाइनरी कर्मी इन्कु कुमार ,बच्चों की पाठशाला के रौशन कुमार ,जिला कोच मणिकांत, बरौनी ताइक्वांडो क्लब कोच मो.फुरकान, वरीय प्रशिक्षक राम सुमरण, तेघडा क्लब के कोच श्याम किशोर सिंह, बलिया के प्रशिक्षक मनोज कुमार स्वर्णकार, कोच श्याम कुमार राज, महेंद्र कुमार, शिव कुमार, नीरज कुमार, रुपेश कुमार, चौधरी जिशान आदि खेल प्रेमियों ने शुभकामनाएं दी है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें