मटिहानी. मटिहानी थाना क्षेत्र अंतर्गत मनिअप्पा पंचायत वार्ड नंबर 7 निवासी गुलाबी महतो के घर में अचानक आग लगने से एक बच्ची की झुलस कर मौत हो गयी. मृत बच्ची की पहचान गुलाबी महतो के छह वर्षीय पुत्री सृष्टि कुमारी के रूप में की गयी है. इस घटना में लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गयी. स्थानीय ग्रामीणों एवं अग्निशमक दल के द्वारा आग पर काबू पाया गया. पीड़ित गुलाबी महतो ने बताया कि हम लोग ठेला चलाने चले गये थे. मेरी पत्नी सब्जी बेचने गयी थी. घर में छोटा-छोटा बच्चा था. अचानक घर में आग लग गयी, जिसमें मेरी छह वर्षीया पुत्री सृष्टि कुमारी एवं एक बकरी जलकर राख हो गयी. घर से एक भी सामान नहीं निकल पाया. सूचना पाकर मटिहानी थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश कुमार, मटिहानी अंचलाधिकारी पृथा अखोरी सहित अन्य पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. मटिहानी अंचलाधिकारी पृथाअखोरी ने बताया कि पीड़ित परिवार को 12,000 तत्काल चेक दिया गया है. अंचलाधिकारी ने कहा कि जो बच्ची जली है उसके लिए चार लाख अलग से दिया जायेगा और जो भी सहायता मिलेगी उसके लिए हम लोग भरपूर प्रयास करेंगे. इस मौके पर अंचलाधिकारी पृथा अखोरी, अंचल अमीन रोशन कुमार, राजस्व कर्मचारी, पंचायत सचिव,सहित अन्य पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है