29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2.54 लाख नकद और 31 .6 किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में छापेमारी कर पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा और नगदी बरामद किया है साथ ही एक गांजा तस्कर को भी गिरफ्तार किया है.

साहेबपुरकमाल. थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में छापेमारी कर पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा और नगदी बरामद किया है साथ ही एक गांजा तस्कर को भी गिरफ्तार किया है.थाना परिसर में पत्रकारों को इसकी जानकारी देते हुए बलिया डीएसपी नेहा कुमारी ने बताया है कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुरहा लक्ष्मीपुर गाँव में भारी मात्रा में गांजा छुपाकर रखा गया है. मेरे नेतृत्व में थाना प्रभारी हिमांशु कुमार,एसआई राघव कुमार और संजीव कुमार की टीम द्वारा कुरहा लक्ष्मीपुर गांव में शनिवार की सुबह करीब तीन बजे राजकुमार यादव के घर को घेरकर छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान राजकुमार यादव के भूसा घर मे बोरा में छुपाकर रखा भारी मात्रा में 31 .6 किलो गांजा बरामद हुआ और घर की तलाशी में दो लाख चौवन हजार रुपया नगद भी बरामद हुआ तभी मौके पर ही गांजा तस्कर स्व गजो यादव का पुत्र राजकुमार यादव को भी गिरफ्तार कर लिया गया साथ ही तीन मोबाइल भी जब्त कर लिया गया है. डीएसपी ने बताया कि राजकुमार यादव गांजा तस्करी मामले में पहले भी जेल जा चुका है और जेल से छूटने के बाद फिर से गांजा तस्करी का धंधा में लिप्त हो गया है.इसका आपराधिक इतिहास को खंगाला गया तो ये मथार दियारा का मूल निवासी है और गांजा तस्करी से अर्जित धन से कुरहा लक्ष्मीपुर में जमीन खरीदकर मकान बनाकर वर्षों से यहाँ रह है और गांजा तस्करी का धंधा को जारी रखा है.डीएसपी ने थानाध्यक्ष के कार्यों की सराहना करते हुए बताया कि जब से हिमांषु का थाना में पदस्थापन हुआ है तब से गांजा तस्कर और शराब तस्कर के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए बड़ी उपलब्धि हासिल किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें