Begusarai News : ठोस कचरे को इकट्ठा कर किसी भी परिस्थिति में जलाया नहीं जाये : डीएम

Begusarai News : कारगिल भवन में डीएम तुषार सिंगला की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति की बैठक आयोजित की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2024 10:07 PM

बेगूसराय. कारगिल भवन में डीएम तुषार सिंगला की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि नगर निगम, सभी नगर परिषद एवं एनएचएआई यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके क्षेत्र अंतर्गत चल रहे सभी निर्माण कार्य में निर्माण स्थल पर जाल, ग्रीन शीट आदि का प्रयोग किया जा रहा हो, ताकि निर्माण कार्य के वजह से हो रहे प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सके. सभी अनुमंडल पदाधिकारी, नगर आयुक्त नगर निगम एवं सभी कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी व्यक्ती द्वारा किसी भी स्थल पर ठोस कचरा इकठ्ठा कर किसी भी परिस्थिति मे जलाया ना जाय. ऐसे मामले के संज्ञान में आने से उनपर यथोचित कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे. ठंड के मौसम में सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी सुनिश्चित करेंगे की लोगों के द्वारा जगह जगह पर अलाव ना जलाया जाय क्योंकि इससे प्रदूषण की स्थिति मे वृद्धि होती है.

अनुमंडल पदाधिकारी कंबल का वितरण कराना करें सुनिश्चित

लोगों के द्वारा अलाव का प्रयोग न हो इसके लिये सभी अनुमंडल पदाधिकारी अधिक से अधिक कम्बल का वितरण करवाना सुनिश्चित करेंगे. जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि 15 वर्ष से अधिक पुरानी डीजल वाहनों का प्रयोग न किया जाय, उस पर रोक लगाया जाय क्योंकि इससे प्रदूषण मे वृद्धि होती है. बैठक के दौरान डीएम ने ग्रामीण कार्य विभाग को निर्देशित किया की उनके द्वारा जो भी सड़क निर्माण निर्माण का कार्य चल रहा हो, उस पर निरंतर पानी का छिड़काव करवाना सुनिश्चित करेंगे जिससे निर्माणाधीन रास्तों पर धूल-मिट्टी के उड़ने से आम जनों को परेशानी न हो. प्रदूषण नियंत्रण के लिये जारी निर्देश का उल्लंघन करने वालों पर नियमानुसार जुर्माना लगाया जाय. बेगूसराय जिला अंतर्गत सभी बस स्टेण्ड एवं रेलवे स्टेशन जहां पर अत्यधिक लोगों का आना-जाना होता है, वहां भी प्रदूषण के नियंत्रण के लिये सभी आयामों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी सोमेश बहादुर माथुर, नगर आयुक्त, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा किशन कुमार समेत संबंधित पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version