15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनपुर डीआरएम ने किया बरौनी जंक्शन का निरीक्षण, कर्मियों को दिये निर्देश

बरौनी जंक्शन पर शनिवार की सुबह दस बजे डीआरएम विवेक भूषण सूद, सीनियर डीसीएम रौशन कुमार अपने सैलून से अन्य पदाधिकारियों के साथ पहुंचे. इस क्रम में उन्होंने प्लेटफार्म एक पर हो रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया और गुणवत्तापूर्ण कार्य का निर्देश दिया.

बरौनी. बरौनी जंक्शन पर शनिवार की सुबह दस बजे डीआरएम विवेक भूषण सूद, सीनियर डीसीएम रौशन कुमार अपने सैलून से अन्य पदाधिकारियों के साथ पहुंचे. इस क्रम में उन्होंने प्लेटफार्म एक पर हो रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया और गुणवत्तापूर्ण कार्य का निर्देश दिया. डीआरएम ने प्लेटफार्म सभी प्लेटफॉर्म के साफ सफाई एवं यात्री सुविधा व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया. वहीं उन्होंने प्लेटफार्म चार पर यातायात निरीक्षक कार्यालय, बेड राल कार्यालय, डीजल लाॅबी एवं विधुत लाॅबी, लोको पायलट लाॅबी, मुख्य टिकट घर, रनिंग रूम, नवनिर्मित फुट ओवर ब्रिज, सर्कुलेटिंग एरिया, खानपान विभाग का जायजा लिया एवं उपस्थित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.वहीं इस दौरान डीआरएम सोनपुर ने क्रू चालक एवं सहायक क्रु चालक को साइनिंग ऑन से साइनिंग ऑफ तक 11 घंटे तक डयूटी करने का निर्देश दिया तथा इसको लेकर अपने आपको मांसिक रूप से तैयार रहने को कहा. निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान सीनीयर डीसीएम रौशन कुमार ने रेलवे कमर्शियल एरिया रेलवे मार्केट का निरीक्षण किया एवं बाजार में सुविधा व्यवस्था को लेकर रोडमैप तैयार करने का स्थानीय पदाधिकारी को निर्देश दिये. डीआरएम सोनपुर के बरौनी निरीक्षण कार्यक्रम को लेकर आरपीएफ इंस्पेक्टर राजकुमार के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद देखी गई. वहीं सभी प्लेटफार्म सहित रेल परिसर में समुचित साफ सफाई को लेकर सफाई कर्मी तैनात थे. बरौनी जंक्शन पर स्थित विभिन्न कार्यालय व रेल परिसर का निरीक्षण उपरांत डीआरएम 11 बजकर 45 मिनट पर बेगूसराय, खगड़िया, मानसी, नौगछिया एवं कटिहार निरीक्षण कार्य के लिये अपने पदाधिकारियों के साथ सैलून से रवाना हुये. तब जाकर स्थानीय रेल पदाधकारी एवं प्रशासन ने राहत की सांस ली. मौके पर वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक मनीष सौरभ, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियन्ता सामान्य संजय कुमार, पवन नाग सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें