16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai News : सोनपुर डीआरएम ने बरौनी जंक्शन व गढ़हरा यार्ड का किया निरीक्षण, दिये निर्देश

Begusarai News : बरौनी स्टेशन पर शनिवार की सुबह लगभग 11 बजे पूर्व-मध्य रेल सोनपुर डीआरएम विवेक भूषण सूद अपने स्पेशल सैलून से बरौनी जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 02 पर उतरे और बरौनी जंक्शन पर साफ सफाई, प्लेटफामों, सर्कुलेटिंग एरिया के रखरखाव एवं अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हो रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया.

बरौनी. बरौनी स्टेशन पर शनिवार की सुबह लगभग 11 बजे पूर्व-मध्य रेल सोनपुर डीआरएम विवेक भूषण सूद अपने स्पेशल सैलून से बरौनी जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 02 पर उतरे और बरौनी जंक्शन पर साफ सफाई, प्लेटफामों, सर्कुलेटिंग एरिया के रखरखाव एवं अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हो रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया. जिसके बाद डीआरएम अपने कैबिनेट रेल अधिकारियों के साथ गढ़हरा के विभिन्न उपकर्मों, कार्यालयों का निरीक्षण करने निकले. जहां गढ़हरा यार्ड में बन रहे एक अतिरिक्त सिक लाइन का जायजा लिया. जहां डैमेज मालगाड़ी के डब्बों को अनुरक्षण कार्य होना है. इसके बाद थ्रेड डिपो, गढ़हरा मैकेनाइज्ड लांड्री का भी डीआरएम ने जायजा लिया और उपस्थित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. साथ ही उन्होंने वातानुकूलित शयनयान में प्रयुक्त होने वाले बेडसीट, कंबल, तकिया, कवर आदि के साफ सफाई की गुणवत्ता का भी निरीक्षण किया. पुन: डीआरएम सोनपुर विवेक भूषण सूद अपने अधिकारियों के साथ दोपहर 03 बजे के आसपास बरौनी स्टेशन पहुंचे और सुरक्षित ट्रेन परिचालन को लेकर कर्मियों को आवश्यक सुझाव दिये. बरौनी स्टेशन पर हुआ सेफ्टी काउंसलिंग का आयोजन किया गया. क्रू लाबी निरीक्षण के पश्चात उन्होंने लोको शंटर, लोको पायलट, गार्ड तथा प्वाइंट्स मैंन से सुरक्षा एवं संरक्षा से सम्बन्धित कई बिंदुओं पर परिचर्चा की और आवश्यक सुझाव दिये. इस दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से आरपीएफ इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह मौजूद थे. लगभग शाम 07 भजे डीआरएम सोनपुर के लिए रवाना हुए. डीआरएम सोनपुर के निरीक्षण के दौरान पूरा दिन अफरा तफरी का माहौल बना रहा. निरीक्षण एवं सगोंष्ठी के दौरान डीआरएम के साथ वरीय मंडल विद्युत अभियंता (परि) सोनपुर पावन नाग, वरीय मंडल अभियंता (समन्वय) सोनपुर इंद्रेश कुमार, वरीय मंडल अभियंता थ्री सोनपुर अजय कुमार, वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी सोनपुर दिलीप पासवान, मंडल विद्युत अभियंता (सामान्य) सोनपुर शैलेन्द्र दूबे, मंडल यांत्रिक अभियंता समाडी पुष्कर कुमार सहित अन्य बरौनी रेल के सभी अधिकारी और पर्यवेक्षक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें