एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर लोगों से की पूछताछ

सोमवार की देर रात थाना क्षेत्र के नगर परिषद के वार्ड 19 छोटी बलिया सत्तीचौडा़ में अज्ञात अपराध कर्मियों के द्वारा पेट्रोल छिड़ककर पिता पुत्र को जिंदा जलाने के मामले का एसपी मनीष कुमार ने मंगलवार की देर शाम स्थल निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2024 9:36 PM

बलिया. सोमवार की देर रात थाना क्षेत्र के नगर परिषद के वार्ड 19 छोटी बलिया सत्तीचौडा़ में अज्ञात अपराध कर्मियों के द्वारा पेट्रोल छिड़ककर पिता पुत्र को जिंदा जलाने के मामले का एसपी मनीष कुमार ने मंगलवार की देर शाम स्थल निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने घटना स्थल पर कई लोगों से पूछ-ताछ कर घटना की जानकारी भी ली. घटनास्थल का निरीक्षण के बाद थाना पहुंचे एसपी ने मृतक मो शाबीर की पुत्री करीना खातून से घटना की विस्तृत जानकारी ली गयी. उन्होंने मृतक की पुत्री को शीघ्र ही अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी के साथ परिवार की सुरक्षा का भरोसा दिलाया. जबकि बुधवार को भी पटना से आई एफ एस एल टीम के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की गयी. जहां से टीम को कुछ संदिग्ध चीजें भी मिली है. जिसके भरोसे पुलिस इस घटना में शामिल अपराधियों की पहचान में लगी हुई है. हालांकि स्थानीय पुलिस के द्वारा शक के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. जिससे पुलिस पूछ-ताछ कर रही है. एसपी मनीष कुमार के द्वारा इस घटना का उदभेदन की जिम्मेदारी एसडीपीओ नेहा कुमारी को दी गयी है. बताया जाता है कि सोमवार की रात करीब डेढ़ बजे अज्ञात अपराध कर्मियों के द्वारा घर के बरामदे पर सोये हुये थे. जिस दौरान सत्तीचौडा़ निवासी मो शाबीर एवं उनके पुत्र मो अरमान पर पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाने की घटना को अंजाम दिया गया था. जिस घटना में शाबीर की पत्नी मोबिना खातून, पुत्री करीना खातून एवं माता खैरुण निशा आंशिक रूप से झुलस गये थे. जबकि शाबीर एवं उसके पुत्र मो अरमान गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसमें इलाज के दौरान बेगूसराय के एलेक्सिया अस्पताल में मंगलवार को मौत हो गयी. जबकि मो अरमान की स्थिति गंभीर बनी हुई है. जिसका इलाज एलेक्सिया अस्पताल में कराया जा रहा है. घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे एसपी मनीष कुमार के साथ बलिया डीएसपी नेहा कुमारी, थानाध्यक्ष रामकुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर राजीव कुमार, विनीत कुमार, चांदनी कुमारी, अजय कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version