15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai News : जिले को अपराधमुक्त बनाएं एसपी, अपराधियों में दिखे डर : केंद्रीय मंत्री

Begusarai News : इंडियन ऑयल के बरौनी रिफाइनरी द्वारा कॉर्पोरेट पर्यावरण दायित्व के तहत गांधी स्टेडियम में निर्मित अटल खेल भवन का उद्घाटन बुधवार को अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने किया.

बेगूसराय. इंडियन ऑयल के बरौनी रिफाइनरी द्वारा कॉर्पोरेट पर्यावरण दायित्व के तहत गांधी स्टेडियम में निर्मित अटल खेल भवन का उद्घाटन बुधवार को अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने किया. मौके पर विधायक कुंदन कुमार, पूर्व मेयर संजय कुमार, उप मेयर अनिता राय, बरौनी रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक सत्य प्रकाश, एसपी मनीष एवं डीडीसी सोमेश बहादुर माथुर सहित अन्य उपस्थित थे.

केंद्रीय मंत्री ने गांधी स्टेडियम में नवमिर्मित अटल खेल भवन का किया उद्घाटन

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि बेगूसराय के एकलौते खेल का यही एक मैदान गांधी के साथ अटल पवेलियन का होना अपने आप में बहुत बड़ा अर्थ रखता है. इसके लिए बरौनी रिफाइनरी को बहुत-बहुत धन्यवाद. बरौनी रिफाइनरी से करीब 9000 करोड रुपये टैक्स बिहार सरकार को जाता है. बरौनी रिफाइनरी द्वारा मेरे कार्यकाल में रिफाइनरी के सीएसआर से 100 करोड़ खर्च किया गया. बरौनी रिफाइनरी शिक्षा के क्षेत्र को भी आगे बढ़ा रहा है. सड़क निर्माण कराया जा रहा है, बेगूसराय में एक भी पार्क नहीं था, बरौनी रिफाइनरी ने ग्रीन पार्क भी बना दिया. इसमें कुछ काम बाकी है, इसके लिए जिला प्रशासन और नगर निगम जगह खाली कराए तो सभी जगह काम हो जायेगा.

अतिक्रमण से आवागमन होता है बाधित

एसपी को इंगित करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सपना है कोई अपराधी बचे नहीं, या तो शांत रहे या ऊपर का रास्ता दिखा दीजिये. बेगूसराय अपराध मुक्त हो जाए ऐसी व्यवस्था एसपी करें, जिससे कि पुलिस के डर से अपराधी अपराध करने का नाम नहीं लें जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और नगर निगम के अधिकारी अतिक्रमण पर ध्यान रखें, यह शहर की सुंदरता आवागमन को बाधित करता है. बेगूसराय में आप लोग प्रयास कर रहे हैं इस प्रयास को और गति देने की जरूरत है. रिफाइनरी से जेल तक अतिक्रमण हो गया है, उसे दूर करें. जनता ने मुझे चुना है, मैं जब तक यहां हूं, जनता की बात रखता रहूंगा. नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने अटल जी की जन्म जयंती के अवसर पर आज मुझे सबों के सामने कुछ कहने का मौका मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें