Loading election data...

मंसूरचक में डिग्री कॉलेज के लिए खेल मंत्री ने किया भूमि पूजन

Begusarai news वर्षों से डिग्री काॅलेज की मांग कर रही मंसूरचक की जनता की मुरादें अब पूरी होने की प्रबल संभावना जग उठी हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | September 16, 2024 10:22 PM

मंसूरचक.

वर्षों से डिग्री काॅलेज की मांग कर रही मंसूरचक की जनता की मुरादें अब पूरी होने की प्रबल संभावना जग उठी हैं. इस मुद्दा को लेकर मंसूरचक प्रखंड क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि, प्रबुद्ध, समाजसेवी, शिक्षाविद आगे पंक्ति में खड़ा होकर संकल्प के साथ आगे बढ़ चुका हैं. इसी कड़ी में डीबीएम इंटर कॉलेज मंसूरचक के लिए राज्यपाल के नाम रजिस्टर्ड कुल सात एकड़ जमीन में करीब तीन बीघा जमीन समसा एक पंचायत के काचीचक गांव में अवस्थित हैं. इसी जमीन पर मंसूरचक प्रखंड के जनप्रतिनिधि, राजनीतिक दल के शीर्ष नेतृत्वकर्ता,डीबीएम इंटर कांलेज के प्रधानाचार्य प्रो डाॅ प्रदीप कुमार सिंहा, कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष शासी निकाय के अध्यक्ष पवन कुमार चौधरी, सेवानिवृत्त जिला सत्र न्यायाधीश उत्तम कुमार साह, बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक सह बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र कुमार मेहता सहित अन्य ने डिग्री कॉलेज के लिए भूमि पूजन किया. भूमि पूजन के बाद प्रतिनिधियों के साथ एक विस्तृत बैठक डीबीएम इंटर कॉलेज मंसूरचक सभागार में आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य प्रो डाॅ प्रदीप कुमार सिन्हा ने किया. मंच संचालन वरीय अध्यापिका भारती नयन ने की. बैठक में आये हुए अतिथियों के स्वागत में स्वागत भाषण पूर्व प्रधानाचार्य प्रो.भोला कुमार मिश्र ने दिया. अतिथियों का सम्मान कॉलेज परिवार द्वारा समाजसेवी सह कॉलेज के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पप्पू कुमार साहू, हेमंत कुमार ने मिथिला के परंपरागत चलन से सम्मानित किया. बैठक को बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र कुमार मेहता ने कहा कि मंसूरचक क्षेत्र में डिग्री कॉलेज की स्थापना को लेकर आप लोग इतना सजग हो उठे जो काफी ही सराहनीय कदम हैं. आप लोग कॉलेज भवन निर्माण के लिए लग गये तो मेरा पूरा सहयोग रहेगा. उन्होंने अपने कोष से एक कमरा डिग्री कॉलेज के निमित देने की घोषणा किया. उन्होंने क्षेत्र में विकास की चर्चा करते हुए कहा कि पिपरा-मालती मुख्य सड़क चौड़ीकरण कार्य बहुत ही जल्द शुरू हो जायेगी. जिस कार्य को गुणवत्तापूर्ण ढंग से करवाने के लिए आमजनमानस को सजग रहने की आवश्यकता हैं. उन्होंने खेल स्टेडियम पर बोलते हुए कहा कि बिहार सरकार हर पंचायत में खेल स्टेडियम बनाने को लेकर पूरी तरह दृढ़ संकल्पित हैं. खेल में बच्चों को विशेष तौर पर बढ़ावा देने का लक्ष्य सरकार ने तय किया हैं. इसलिए सभी पंचायत स्तर पर खेल मैदान बनना तय हैं. सिर्फ जमीन की उपलब्धता होने का इंतजार हैं. बैठक को सांसद प्रतिनिधि पूर्व मुखिया सुधीर कुमार राय मुन्ना ने कहा कि यह डिग्री कॉलेज नहीं रहने के कारण मंसूरचक की बेटियां ऊंची शिक्षा लेने से वंचित रह जाती हैं. इसलिए डिग्री कॉलेज भवन निर्माण कार्य के लिए सांसद सह केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह जी से पूरा प्रयास करके भवन के लिए कमरा मुहैया करवाने में महती भूमिका अदा करेगें. बैठक को फिल्म अभिनेता अमीय कश्यप विक्की, जिला पार्षद रुबी कुमारी, गणपतौल की मुखिया हीरा कुमारी, अध्यापिका गुंजा कुमारी, बहरामपुर पंचायत के मुखिया धर्मवीर सिंह कुंदन, समसा एक पंचायत के मुखिया डॉ दिनेश कुमार राय, मंसूरचक के पूर्व मुखिया अरमान कुरैसी,पूर्व मुखिया निरंजन कुमार ईश्वर, युवा सशक्तीकरण संघ के जिला अध्यक्ष अमीत कुमार गुप्ता, पंचायत समिति सदस्य सह कांग्रेस के कद्दावर नेता चन्द्रहांस सिंह, राजद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नसीम अख्तर, रविनंदन सिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अमीन उद्दीन,उप प्रमुख रंजीत कुमार सिंह, भाजपा के मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता, प्रदेश युवा राजद के नेतृत्व कर्ता रूपेश कुमार यादव, भाजपा नेता कमल किशोर चौधरी गंगा सहित अन्य ने संबोधित करते एक स्वर से डिग्री कॉलेज भवन निर्माण में तन, मन, धन से सहयोग करने का संकल्प लिया. धन्यवाद ज्ञापन पुस्तकालय अध्यापिका गुंजा कुमारी ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version