बालू लोड हाइवा के पलटने से दबकर एसएसबी जवान व पत्नी की मौत
एनएच- 31 पर बखड्डा पेट्रोल पंप के निकट बालू लदी 10 चक्का वाले हाइवा ट्रक पलट जाने पर उसके अंदर दब जाने से पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गयी.
साहेबपुरकमाल. एनएच- 31 पर बखड्डा पेट्रोल पंप के निकट बालू लदी 10 चक्का वाले हाइवा ट्रक पलट जाने पर उसके अंदर दब जाने से पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना की खबर मिलते ही प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना प्रभारी हिमांशु कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर क्रेन की मदद से ट्रक को हटा कर दोनों शव को बाहर निकाला और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान मुंगेर शीतलपुर निवासी चंद्रशेखर सिंह के 28 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार और उसकी पत्नी 25 वर्षीय मौसम कुमारी के रूप में हुई है. सोनू एसएसबी का जवान था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सोनू गुरुवार को अपनी पत्नी के साथ बाइक से ससुराल बहादुरनगर जा रहा था. रास्ते में बखड्डा पेट्रोल पंप पर गाड़ी में तेल लेने के बाद पंप के समीप ही एनएच- 31 पर गाड़ी में हवा भरवाने के लिए रुका था. इसी बीच पूरब से पश्चिम की ओर तेज गति से जा रहा बालू लदी हाइवा ट्रक और पश्चिम से पूरब की ओर जा रही ह्यूम पाइप लदी ट्रैक्टर तथा वहां खड़ी बोलेरो के बीच भीषण टक्कर हो गयी और तीनों गाड़ी सड़क पर ही पलट गयी. इसमें बालू लदी ट्रक के नीचे दब जाने से बाइक सवार पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गयी. तीनों गाड़ी में टक्कर की तेज आवाज सुनकर दौड़े आसपास के लोगों के पहुंचने से पहले ही सभी गाड़ी का चालक मौके से फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षत-विक्षत शव को कब्जे में लेने के बाद युवक के पास मौजूद आधार कार्ड एवं अन्य कागजात से मृतक की पहचान की और उसके मोबाइल पर सोनू के ससुराल से आये कॉल पर घटना की जानकारी दी तब दोनों के परिजन भी घटना स्थल पर पहुंच गये. परिजनों के चीख पुकार से पूरा माहौल गमगीन हो गया. बताया जाता है कि सोनू कुमार एसएसबी का जवान था. वह असम में एसएसबी 27 वीं बटालियन में कार्यरत था. लोगों ने बताया कि विगत 4 दिसंबर 2023 को उसकी शादी मुंगेर जिला के बहादुर नगर दियारा में मौसम कुमारी के साथ हुई थी. मौसम मां बनने वाली थी. सोनू 19 अगस्त को छुट्टी लेकर घर आया था और 31 अगस्त को ड्यूटी पर वापस जाने वाला था. इसी बीच पत्नी की इच्छा के मुताबिक वह गुरुवार को पत्नी के साथ उसकी मायके बहादुर नगर अपनी बाइक से जा रहा था. मौसम का भाई बता रहा था कि हमने बहन को बोला था कि पंचवीर के रास्ते आना, क्योंकि गांव बाढ़ से घिरा है. लेकिन ये लोग बलिया होकर बहादुरनगर जा रहा था, जिससे यह दर्दनाक घटना हो गयी. घटना के बाद मृतक सोनू का मोबाइल थाना प्रभारी के पास था, तभी सोनू की साली का फोन आया कि जीजा जी कहां पहुंचे हैं, जिस पर थाना प्रभारी ने घटना की सूचना दी. मनहूस खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है