15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ज्वेलरी देखने के दौरान ही दुकान कर्मियों को हथियार का भय दिखाकर शुरू किया लूटपाट

पीड़ित व्यवसायी ने आक्रोश जताते हुए कहा कि पूर्व से ही दुकान में घटना की मुझे आशंका थी. जिसको लेकर मैंने प्रशासन से राइफल का लाइसेंस देने की मांग की थी लेकिन मुझे नहीं मिल पाया.

विपिन कुमार मिश्र, बेगूसराय.

दिनदहाड़े पीपी ज्वेलर्स में भीषण डकैती के बाद पुलिसिया व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. खुद पीपी ज्वेलर्स के मालिक प्रमोद पोद्यार ने आक्रोश जताते हुए कहा कि घटना के आधे घंटे बाद पुलिस पहुंची और भीड़ के द्वारा पकड़े गये गोली से घायल दो बदमाशों को पकड़ कर ले गयी. पीड़ित व्यवसायी ने आक्रोश जताते हुए कहा कि पूर्व से ही दुकान में घटना की मुझे आशंका थी. जिसको लेकर मैंने प्रशासन से राइफल का लाइसेंस देने की मांग की थी लेकिन मुझे नहीं मिल पाया. अगर आज राइफल मेरे पास होता तो एक भी अपराधी वापस नहीं भाग पाते. घटना के बाद एसपी के नेतृत्व में कई थाने की पुलिस एवं एसएफएल की टीम पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी.

शादी के नाम पर ज्वेलरी खरीदने के लिए दुकान में प्रवेश किये थे अपराधी :

पीपी ज्वेलर्स में दिन के एक बजे कई ग्राहक पूर्व से ही दुकान में खरीदारी कर रहे थे. इसी क्रम में दो व्यक्ति दुकान के अंदर प्रवेश करते हुए प्रथम तल पर जाकर दुकान के कर्मी को कहा कि शादी के लिए ज्वेलरी देखना है. जिसके बाद दुकान के कर्मी द्वारा ज्वेलरी दिखाना जैसे ही शुरू किया गया कि तने में दो लोग और पहुंच गये और हथियार का भय दिखाकर लूटपाट शुरू कर दिया. जब दुकान के मालिक प्रमोद पोद्यार को इसकी जानकारी मिली तब वे आनन-फानन में दुकान पर पहुंचकर फायरिंग शुरू कर दिया. जिसमें दो बदमाश गोली से घायल हो गये और दो भागने में सफल रहे.

घायल अपराधी के बयान पर हो सकता है मामले का खुलासा :

पीपी ज्वेलर्स की घटना में दिनदहाड़े लूटपाट और दुकान मालिक के द्वारा की गयी लाइसेंसी हथियार से की गयी फायरिंग की घटना में घायल दो बदमाशों के सघन पूछताछ के बाद इस पूरे मामले का खुलासा किया जा सकता है. पुलिस के साथ-साथ लोगों की निगाहें भी अपराधियों के द्वारा दिये जाने वाले बयानों पर जा टिकी है.

घटना के बाद मेन रोड के व्यवसायियों में दहशत का माहौल :

दीपावली, धनतेरस व छठ को लेकर बाजारों में चहल-पहल शुरू हो गयी है. दीपावली के पूर्व शहर में दिनदहाड़े बड़ी लूट की घटना के बाद अन्य व्यवसायियों में भी दहशत का माहौल देखा जा रहा है. व्यवसायियों का कहना है कि इस परिस्थिति में वे लोग अपना-अपना व्यवसाय कैसे कर पायेंगे.

रत्न मंदिर ज्वेलर्स की घटना से पुलिस अगर सीख लेती तो पीपी ज्वेलर्स तक नहीं पहुंच पाते अपराधी :

बेगूसराय जिला मुख्यालय की रत्न मंदिर ज्वेलर्स में 21 दिसंबर 2023 को दिनदहाड़े हुए स्वर्ण आभूषण दुकान में अपराधियों ने लूटकांड की बड़ी घटना को अंजाम दिया था. रत्न मंदिर ज्वेलर्स में भी ग्राहक बनकर आए बदमाशों ने आभूषण खरीदने के बहाने देखना शुरू किया और अचानक पिस्तौल निकाल दिया. इसके बाद लूटपाट करने लगे, लेकिन तभी दुकान के एक स्टाफ ने सायरन बजा दिया और सायरन की आवाज सुनकर जब आसपास के लोग जुटने लगे तो बदमाशों ने दुकान के एक कर्मचारी मनीष कुमार को पेट में गोली मार दी तथा हथियार लहराते हुए मोटरसाइकिल से फरार हो गये थे. इस घटना में पुलिस प्रशासन को व्यवसायियों के विरोध का भी सामना करना पड़ा था. पुलिस प्रशासन के द्वारा उस समय व्यवसायियों को आश्वस्त किया था कि अब दोबारा इस तरह की घटना पुलिस नहीं घटने देगी. अगर पुलिस प्रशासन इस घटना से सबक लेकर व्यवस्था दुरूस्त की होती तो एक बार फिर दिनदहाड़े पीपी ज्वेलर्स तक अपराधी पहुंचकर ज्वेलरी लूट की घटना काे सफल नहीं बना पाते.

आखिर कब तक अपराधियों के निशाने पर रहेंगे जिले के व्यवसायी :

बेगूसराय जिला हमेशा से अपराध व अपराधियों के लिए सुर्खियों में रहा है. अपराधियों के निशाने पर खासकर बेगूसराय के व्यवसायी रहे हैं. इसी का नतीजा है कि व्यवसायियों में हमेशा दहशत का माहौल बना रहता है. पुलिस प्रशासन के लिए भी बेगूसराय में अपराध व आपराधिक घटनाओं को रोकना हमेशा चुनौती बना रहता है. पिछले कुछ समय से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अपराधियों के द्वारा लूट,हत्या,राहजनी समेत अन्य घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है उससे बेगूसराय जिलावासियों में जहां दहशत बढ़ी है. वहीं पुलिस प्रशासन की भी नींद हराम हुई है.

सोनी बंधु की हत्या को लेकर थर्राया था जिला :

शहर के मुंगेरीगंज में वर्ष 2009 के जून माह में अपराधियों ने तमाम कानून व्यवस्था को धत्ता बताते हुए सोनी ज्वलेर्स के मालिक विजय सोनी के दो युवा पुत्रों चंदन सोनी व कुंदन सोनी को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. यह घटना व्यवसायियों को झकझोर कर रख दिया था. कई दिनों तक बेगूसराय शहर बंद रहा. पुलिस प्रशासन को भी काफी फजीहतों का सामना करना पड़ा था. इसके बाद से लगातार शहरी इलाके हो या फिर ग्रामीण इलाका लगातार अपराधियों के निशाने पर व्यवसायी रहे हैं.

बजरंग आभूषणालय में भी अपराधियों ने की थी लूटपाट :

वर्ष 2022 के अप्रैल माह में शहर के मुंगेरीगंज स्थित बजरंग आभूषणालय में अपराधियों ने अहले सुबह लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. इसी वर्ष जून माह में शहर के गौशाला रोड स्थित व्यवसायी सुनील पोद्यार की दुकान पर अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. एक दिन पूर्व फर्जी एक्साइज अधिकारी बन कर स्वर्ण व्यवसायी भुवनेश्वर ठाकुर से लाखों के आभूषण लूट लिये गये थे. पांच दिसंबर की रात व्यवसायी के प्रतिष्ठान पर भीषण लूटपाट की घटना से थर्राया था. बेगूसराय पांच दिसंबर 2021 को अहले सुबह नगर थाना क्षेत्र के हीरालाल चौक के समीप नकाबपोश अपराधियों ने ज्वेलरी व कपड़ा व्यवसायी कपिलेश्वर मंडल के प्रतिष्ठान व घर पर लूटपाट की बड़ी घटना को अंजाम देकर 20 से 25 लाख के जेबरात लूट लिये थे. इस घटना में विरोध करने पर व्यवसायी कपिलेश्वर मंडल के पुत्र राजीव मंडल को घायल भी कर दिया था.

बछवाड़ा की घटना पुलिस के लिए बनी थी चुनौती :

अपराधियों ने वर्ष 2022 में 8 जनवरी को बछवाड़ा बाजार स्थित राज लक्ष्मी ज्वेलर्स के मालिक श्याम प्रताप दास को बंधक बनाकर हथियारबंद अपराधियों ने 22 लाख से अधिक के जेवरात लूट लिया. इस घटना में व्यवसायी के साथ-साथ स्थानीय लोगों के द्वारा भी पुलिस के प्रति नाराजगी व्यक्त की गयी थी. सथानीय लोगों का कहना था कि अगर पुलिस सक्रिय होती तो इतनी बड़ी लूट की घटना को बछवाड़ा बाजार में अंजाम नहीं दे पाती.

घटना के बाद आक्रोशित हैं व्यवसायी :

जिले में इन दिनों व्यवसायियों पर बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को जिले के जिले के व्यवसायी न सिर्फ चिंतित है वरन अपना-अपना कारोबार समेटेने की तैयारी में भी जुट गये हैं. हालांकि 80 के दशक में जिले में जब अपराध चरम पर था और व्यवसायी वर्ग अपराधियों के निशाने पर थे तो जिले से एक बड़ी आबादी के बड़े कारोबारी बेगूसराय जिले से अपना कारोबार समेट कर अन्य प्रदेशों में शिप्ट कर चुके हैं. पिछले कुछ समय से बढ़ रही आपराधिक घटनाओं के चलते जिले के व्यवसायियों में एक बार भी आक्रोश पनप उठा है. व्यवसायी वर्ग साफ शब्दों में जिला प्रशासन से अपील कर रहे हैं कि अगर अपराधमुक्त व भयमुक्त वातावरण जिला प्रशासन के द्वारा हम व्यवसायियों को नहीं मिला तो हमलोग अपने-अपने कारोबार को समेट लेंगे.

शहर में नहीं दुरूस्त है सीसीटीवी :

जब भी अपराध की बड़ी या छोटी घटनाएं होती हैं और व्यवसायियों का प्रतिनिधिमंडल जिला प्रशासन से मिलते हैं, तो उस समय प्लानिंग बनायी जाती है कि शहर के हर चौक-चौराहों पर सीसीटीवी को दुरूस्त किया जायेगा लेकिन उसे ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है. नतीजा है कि बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र में सीसीटीवी की व्यवस्था दुरूस्त नहीं हो पायी है. जिससे अपराधी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर फरार होने में सफल हो जाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें