मंसूरचक. प्रखंड के नर नारायण सिन्हा प्लस टू विद्यालय मंसूरचक में ऐतिहासिक बिहार राज्य स्तरीय मल्लयुद्ध प्रतियोगिता का शुभारंभ बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र कुमार मेहता, बिहार राज्य के खेल निदेशक महेंद्र कुमार, बेगूसराय के एसपी मनीष कुमार, बेगूसराय खेल विभाग के उपाधीक्षक एश्वर्य कश्यप,प्रशिक्षु एएसपी साक्षी कुमारी, डीडीसी सोमेश बहादुर, तेघड़ा एसडीओ राकेश कुमार, डीएसपी डॉ रविन्द्र मोहन प्रसाद, बिहार कुश्ती संघ के महासचिव विनय कुमार सिंह सहित अन्य ने दीप प्रज्वलित कर किया. आये हुए अतिथियों का सम्मान खेल प्रेमी युवा नेता पप्पू कुमार साहू, कमल किशोर चौधरी गंगा, विवेक भारद्वाज, पवन कुमार पवनदेव, हेमंत साह ने पगड़ी बांध कर किया. मल्लयुद्ध प्रतियोगिता पीच पर पहलवान उतरे. मुख्य रेफरी विवेक भारद्वाज, भोरीक सिंह यादव, अंतरराष्ट्रीय कोच सह रेफरी अजय कुमार यादव मौजूद थे.
पुरुष वर्ग में बक्सर के विजय कुमार यादव हुए विजयी
पहली पाली में बक्सर के चंदन कुमार, विजय कुमार यादव के बीच मल्लयुद्ध शुरू हुई. जिसमें विजय कुमार यादव को रेफरी ने विजयी घोषित किया. ठीक उसी तरह बालिका मल्लयुद्ध में गोपालगंज की कल्पना कुमारी ने कैमूर की अन्नू गुप्ता को पराजित कर अपनी जलवा दिखायी. शेष पहलवान अपनी -अपनी जलवा को निखारने में भीड़े थे. उक्त प्रतियोगिता स्थल पर खेल प्रेमियों के साथ अन्य जनमानस से खेल मैदान खचाखच भड़ी हुई थी.जो मेडल लेकर आ रहे, उन्हें मिल रही सरकारी नौकरी
उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुयें खेल मंत्री सुरेंद्र कुमार मेहता ने कहा कि बिहार सरकार मुख्यमंत्री जी खेल को आगे बढ़ावा देने के लियें दृढ़ संकल्पित हैं. उन्होंने कहा खेल के माध्यम से जो मेडल प्राप्त करके आयेंगे वैसे लोगों को सरकारी नौकरी दिया जा रहा हैं. इसलिए सभी छात्र -छात्रा विभिन्न तरह के खेल विधाओं में बिहार राज्य, देश, अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेलों में पूरी लगन के साथ अपनी जलवा को निखारने का काम करें, तभी अपने माता-पिता के साथ जिला, राज्य का नाम रौशन कर पायेंगे. जो खिलाड़ी टॉप-10 में जायेंगे उन्हें चांदी का गदा, एक लाख रुपये नगद पुरस्कार दिया जायेगा. उक्त कार्यक्रम में शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक भी जिला से प्रतिनियुक्त हैं जो अपने कर्तव्य का निर्वहन करते देखे गये. डीएसपी, एसडीओ, बीडीओ सुभाष कुमार प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढता के साथ खेल मैदान में तटस्थ रहे. मेडिकल टीम के रूप में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मंसूरचक के चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर विनय कुमार सहित अन्य कर्मी मेडिसीन के साथ अपने काउंटर पर सेवारत हैं. खेल में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले जनप्रतिनिधियों में समसा एक पंचायत के मुखिया दिनेश कुमार राय, समसा दो पंचायत के मुखिया मोहम्मद मजहर अंसारी, मंसूरचक पंचायत की मुखिया यास्मीन खातून, अरमान कुरैशी,सांसद प्रतिनिधि सुधीर कुमार राय मुन्ना, बहरामपुर पंचायत के मुखिया धर्मवीर सिंह कुंदन, प्रमुख प्रतिनिधि राजाराम पासवान सहित अन्य उपस्थित थे. मल्लयुद्ध प्रतियोगिता में 190 पुरुष, 46 महिला खिलाडियों ने भाग लिया. देर रात तक मल्लयुद्ध चल रहा था. खेल पीच से लेकर खेल मैदान रोशनी से चकाचौंध था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है