बछवाड़ा में सौतेले बेटे ने ही की थी मां-बाप और भाई-बहन की हत्या
बछवाड़ा थाना अंतर्गत ठाठा रसीदपुर में पति-पत्नी और बेटा-बेटी पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या करने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस हत्याकांड को सौतेले बेटे ने ही अंजाम दिया था.
बेगूसराय. बछवाड़ा थाना अंतर्गत ठाठा रसीदपुर में पति-पत्नी और बेटा-बेटी पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या करने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस हत्याकांड को सौतेले बेटे ने ही अंजाम दिया था. एसपी मनीष ने बताया कि 10 अगस्त की रात ठाठा रसीदपुर में घर में सोये संजीवन सिंह, उसकी पत्नी संगीता देवी व पुत्री सपना कुमारी की हत्या कर दी गयी थी, जबकि पुत्र अंशु कुमार को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था. मंगलवार को अस्पताल में इलाज के दौरान बच्चे की भी मौत हो गयी. एसपी ने बताया कि घटना के बाद मृत संजीवन की मां मीरा देवी के आवेदन पर बछवाड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. अनुसंधान के दौरान संजीवन सिंह की पहली पत्नी के 17 वर्षीय पुत्र से गहन पूछताछ की गयी, तो उसने अपने पिता, सौतेली मां, बहन की हत्या और भाई को गंभीर रूप से जख्मी करने के मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली. उसने बताया कि उसकी सौतेली मां और पिता हमेशा प्रताड़ित करते थे. इससे वह प्रतिशोध की भावना में योजना बनाकर रात में सोयी अवस्था में ही सभी की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त खून लगा कपड़ा उसके घर से तथा बांस व चाकू को बलान नदी के किनारे से बरामद किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है