Begusarai News : शराब बनाने व बेचने से मना करने पर ईंट-पत्थर से हमला, दो घायल

Begusarai News : बिहार में शराब बंद है लेकिन अवैध शराब धंधेबाज न केवल बेरोकटोक शराब का कारोबार कर रहे हैं, बल्कि विरोध करने वाले पर हमला भी करते हैं.

By MANISH KUMAR | March 26, 2025 9:58 PM

बेगूसराय. बिहार में शराब बंद है लेकिन अवैध शराब धंधेबाज न केवल बेरोकटोक शराब का कारोबार कर रहे हैं, बल्कि विरोध करने वाले पर हमला भी करते हैं. आज भी अवैध शराब बनाने और बेचने से मना करने पर शराब माफिया ने गांव वालों पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. जिसमें निगम पार्षद के पुत्र सहित दो लोग घायल हो गए. घटना से आक्रोशित लोगों ने शराब धंधेबाज पिता-पुत्र को एक घर में बंद कर बंधक बना लिया. बवाल की सूचना पर पहुंची पुलिस बंधक बने पिता-पुत्र को भीड़ से छुड़ाकर गिरफ्तार कर थाने ले गई है. घटना नगर निगम वार्ड नंबर-5 में सिंघौल थाना क्षेत्र के कमरुद्दीनपुर गांव की है. बताया जा रहा है कि नगर निगम पार्षद सुरेश यादव के नेतृत्व में मंगलवार को गांव में पंचायत बैठाई गई थी. जिसमें निर्णय लिया गया की हर टोले में जाकर अवैध शराब बनाने और धंधा करने वालों को समझाया जाएगा कि वह इस काम को बंद कर लें.

सिंघौल थाना क्षेत्र के कमरुद्दीनपुर गांव वार्ड-5 की घटना

इसी निर्णय के आलोक में आज 40-50 ग्रामीण पार्षद सुरेश यादव के नेतृत्व में घूम कर लोगों को समझ रहे थे. इसी दौरान नगर पार्षद एवं ग्रामीण की टीम कमरुद्दीनपुर पुवारी टोला पहुंची तो वहां शराब माफिया टिमल निषाद और उसके पुत्र शिवा निषाद ने ईंट-पत्थर से ग्रामीणों पर हमला कर दिया. इस हमले में नगर निगम पार्षद का पुत्र और कई ग्रामीण चोटिल हो गए. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने दोनों पिता-पुत्र को पकड़ कर एक कमरे में बंद कर बंधक बना लिया तथा घटना की सूचना सिंघौल थाना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा ग्रामीणों को उचित कार्रवाई का आश्वासन देते हुए बंधक बने पिता-पुत्र को भीड़ से बचाकर गिरफ्तार करते हुए थाना ले गई है. इस संबंध में नगर निगम पार्षद सुरेश यादव एवं स्थानीय निवासी शिक्षक राम प्रवेश कुमार ने बताया कि कमरुद्दीनपुर गांव में चोरी छुपे अवैध शराब बनाई जाती है तथा बेची जाती है. इसी को बंद करने के लिए आज गांव वाले हर टोला में जाकर लोगों को समझाने-बुझाने का काम कर रहे थे. इसी पर पिता-पुत्र ने ईंट पत्थर से गांव वालों पर हमला कर दिया. जिसमें कई लोग चोटिल हुए. इसलिए इन दोनों को पकड़ कर कमरे में बंद किया है. लोगों ने पुलिस प्रशासन पर भी आरोप लगाया कि शराब माफिया पर कोई कार्रवाई नहीं करती है, मिली भगत रहती है, इसके कारण कारोबार बढ़ रहा है। फिलहाल पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही तुरंत पहुंचे। दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, आगे कि कार्रवाई कर रहे हैं।

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है