शहर में नालाें का अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ होगी कठोर कार्रवाई : मेयर

नगर निगम कार्यालय के सभागार में मेयर पिंकी देवी की अध्यक्षता में सशक्त स्थायी समिति की बैठक आयोजित की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2024 11:06 PM
an image

बेगूसराय.नगर निगम कार्यालय के सभागार में मेयर पिंकी देवी की अध्यक्षता में सशक्त स्थायी समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में नगर निगम क्षेत्रांतर्गत संभावित बाढ़ के पूर्व तैयारियां तथा जलजमाव की समस्या के समाधान के लिए अत्यावश्यक रूप से कराये जाने वाले कार्य पर विचार, छूटे हुए वार्डों में स्वीकृत योजनाओं के प्राक्कलन की प्रशासनिक स्वीकृति पर विचार, भारतीय स्टेट बैंक एवं नगरपालिका आवासीय क्वार्टर में भवन एवं पार्किंग निर्माण हेतु एक वास्तविक को सूचीबद्ध करने समेत कई अन्य विकास योजनाओं पर चर्चा व प्रस्ताव लिया गया. बैठक को संबोधित करती हुई मेयर पिंकी देवी ने कहा कि जलजमाव की समस्या शहर में तीन दशक से भी पुराना है. एक तो यह समस्या बड़ी तकनीकी समस्या है. वहीं दूसरी ओर यह समस्या एक हद तक शहर में नाला के अतिक्रमण कर लिए से भी बढ़ जा रही है.नाला के अतिक्रमण के कारण सही से गाद की उड़ाही नहीं हो पाती तथा दूसरी ओर जो लोक अतिक्रमण किया है वे लोग भी अपने उपयोग में आने वाले पोलिथिन एवं जलप्रवाह को वांछित करने वाले सामान को नाला में डाल देते हैं जिससे बरसात के दिनों में समस्या और अधिक बढ़ जाती है.उन्होंने कहा कि नगर निगम प्रशासन नाला के अबैध रुप से अतिक्रमण करने वालों पर विधि पूर्वक कड़ी कार्रवाई करने का निर्णय लिया है.उन्होंने कहा कि नगर निगम के पांच वैसे वार्ड जिन्हें पंचायत से नगर निगम में जोड़ा गया है.बाढ प्रभावित क्षेत्र हैं.संभावित बाढ़ को ध्यान में रखकर नगर निगम प्रशासन भी अपनी तैयारी कर रहा है.हर संभव कोशिश होगी कि शहरवासियों को किसी तरह की कठिनाई नहीं हों. नाला उड़ाही के दौरान टूटे ढक्कन को बदल कर लगाये जायेंगे नये ढक्कन शहर में दर्जनों ऐसे नाला थे जिनकी सफाई निर्माण काल से लेकर लगभग दस वर्षों तक सफाई नहीं की गयी थी.जलजमाव से राहत के लिए जब उक्त नालों की उड़ाही की गयी तो उड़ाही के दौरान दर्जनों ढक्कन टूट गये.बैठक में महापौर ने नये गुणवत्तापूर्ण ढक्कन लगाने का निर्णय लिया है.कहा कि ढक्कन के चारों तरफ स्टील प्लेट तथा उसे उठाने के लोहे की कड़ी युक्त ढक्कन का निर्माण आवश्यक है.जिसको विभागीय स्तर पर बनाकर शीघ्र लगा देने का निर्णय लिया गया है. खराब पड़ी लाइटों को दुरुस्त करने को लेकर उठा सवाल बैठक में खराब पड़े लाइट को भी ठीक कराने का मुद्दा उठाया गया.पार्षद गौरव कुमार राणा ने कहा कि शहर की जो भी लाईट खराब है और विभिन्न छोटे बड़े कारणों से नहीं जल रही है.उसे दुरुस्त करना आवश्यक है.साथ ही जो लाईट खराब है उसे बदल कर नया लाईट लगाने की मांग किया.पार्षद ने वार्ड नंबर 26 में सड़कों पर बह रहे पानी की समस्या को शीघ्र दूर ने की बात कही.स्वीकृत योजनाओं की क्रियान्वयन को शीघ्रता पूरा करने का प्रस्ताव रखाव.वार्ड नंबर 18 की पार्षद ने महादलित टोला में राज्य योजना से सड़क बनाने के कार्यों में गति लाने की बात कही. बैठक में नगर आयुक्त ने जेई से एस्टीमेट बनाने में गति लाने का निर्देश दिया.वार्ड पार्षद विपीन पासवान ने सभी मुख्य नाला की उड़ाही पर ध्यान केंद्रित करने तथा रेलवे के फाटक को उंचीकरण करवाने के लिए आवश्यक कदम उठाने की बात कही.साथ ही इलेक्ट्रिक कारीगर व ह्यूमन पाइप की खरीदारी का प्रस्ताव रखा.बैठक में जेम पोर्टल से खरीदारी करने में हो रहे विलंब पर भी आवाज उठी.जो आवश्यक खरीदारी करनी है.उसे क्रय समिति से खरीदारी करने की बात कही गयी.बैठक में नगर आयुक्त ने बताया कि आवास योजना की तीन करोड़ 44 लाख रुपये खर्च की गयी है.6 करोड़ 45 लाख 95 हजार शेष बचा हुआ है. सिविल कोर्ट व बस स्टैंड में माॅडल प्याऊ बनाने का लिया गया निर्णय महापौर ने कहा कि सिविल कोर्ट व बस स्टैंड में दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं.गर्मी के मौसम में पेयजल की सुविधा हो.इसके लिए उक्त दोनों स्थानों पर माॅडल प्याउं का निर्माण होगा.मौके पर पार्षद विपीन पासवान ने पूर्व से बने सभी प्याउं की रखरखाव को बेहतर बनाने की बात रखी.तो वहीं पूर्व में जो प्याउं बनाने की स्वीकृत योजना है. उसमें भी गति लाने का निर्णय लिया गया.बैठक में नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार सिंह,नगर प्रबंधक राजीव रंजन सिंह,स्थाई समिति सदस्य सुलेखा देवी,गुलशन खातून,सहायक अभियंता यांत्रिकी रामकुमार उत्तम,जेइ राजीव कुमार सिंह,जेई अजीत कुमार,जेई मो शमीम, जेई गणेशचंद्र राही,आनंद कुमार सिन्हा, आदि लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version