Loading election data...

Begusarai News : बगैर लाइसेंस के पटाखा बेचने वाले दुकानदारों पर होगी सख्त कार्यवाई : एसडीओ

Begusarai News : दीपावली एवं आस्था का महापर्व छठ पूजा में सुरक्षा, शांति व्यवस्था एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के साथ शांतिपूर्ण माहौल में प्रेम भाईचारा के साथ पर्व मनाने को लेकर एसडीओ तेघड़ा राकेश कुमार की अध्यक्षता में अटल कलाम सभागार तेघड़ा अनुमंडल मुख्यालय परिसर में आयोजित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 25, 2024 9:55 PM

तेघड़ा. दीपावली एवं आस्था का महापर्व छठ पूजा में सुरक्षा, शांति व्यवस्था एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के साथ शांतिपूर्ण माहौल में प्रेम भाईचारा के साथ पर्व मनाने को लेकर एसडीओ तेघड़ा राकेश कुमार की अध्यक्षता में अटल कलाम सभागार तेघड़ा अनुमंडल मुख्यालय परिसर में आयोजित किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए एसडीओ तेघड़ा राकेश कुमार ने सभागार में उपस्थित लोगों से त्योहारों के दौरान जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का अनिवार्य रूप से पालन करने का अपील किया और अनुमंडल क्षेत्र में दीपावली पर्व में होने वाली काली पूजा में पूजा पंडाल में अग्निशमन यंत्र, सीसी कैमरा लगाने, पूजा अर्चना को पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा सुरक्षा के लिए बैरिकेडिंग, पूजा पंडाल व विसर्जन में अश्लील गाना व डीजे पूर्णत: रहेगे प्रतिबंधित रहेंगे. वहीं उन्होंने कहा ये सारे नियम दीपावली, काली पूजा एवं छठ पूजा में लागू रहेंगे. जिला प्रशासन द्वारा निर्देशित नियमों का पालन नहीं करने पर जिम्मेदार पूजा समिति एवं उनके सदस्यों पर कार्यवाई की जाएगी. एसडीओ ने कहा दीपावली के दौरान पटाखा दुकान खोलने वाले दुकानदार को स्थानीय थाना की अनुमति उपरांत अनुमंडल कार्यालय से लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा. बगैर लाइसेंस के पटाखा बेचने वाले दुकानदार पर आर्थिक जुर्माना के साथ जेल का प्रावधान है. साथ ही उन्होंने पटाखा दुकानदार खोलने वाले दुकानदारों को दुकान में अग्निशमन यंत्र, बालू व पानी की समुचित व्यवस्था अनिवार्य रूप से करना होगा. जहां पटाखा हो वह जगह बिजली संपर्क से दूर हो यह दुकानदार सुनिश्चित करेंगे. जांच के दौरान किसी भी प्रकार की कोताही पाये जाने पर दुकान मालिक, पूजा अयोजन समति सदस्यों पर सख्त कार्यवाई की जाएगी. बगैर अनुमति एवं जिला प्रशासन के नियमों की अनदेखी करने वालों पर कड़ी कार्यवाई का निर्देश संबंधित थाना पुलिस को दिया गया है. वहीं उन्होंने छठ घाट की साफ सफाई एवं श्रद्धालुओं की सुविधा व्यवस्था को नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी एवं पंचायत स्लतर पर बीडीओ, सीओ को निर्देश दिया है. डीएसपी तेघड़ा डाॅ रवीन्द्र मोहन प्रसाद ने पर्व के दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से संबंधित थानाक्षेत्र के पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version