9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छौड़ाही उच्च विद्यालय में कट्टे के साथ पहुंचा छात्र गिरफ्तार

छौड़ाही थाना क्षेत्र के दौलतपुर मालीपुर पथ के उच्च विद्यालय, छौड़ाही में मंगलवार को नौवीं कक्षा का एक छात्र कट्टा लेकर पहुंच गया. पुलिस उस छात्र को गिरफ्तार कर लिया है. छात्र को कट्टे के साथ देख शिक्षक और छात्र-छात्राओं में हड़कंप मच गया.

बेगूसराय. जिले छौड़ाही थाना क्षेत्र के दौलतपुर मालीपुर पथ के उच्च विद्यालय, छौड़ाही मटिहानी वर्ग कक्ष में एक छात्र को देसी कट्टे के साथ शिक्षक ने देखा. इससे छात्र-छात्राओं में हड़कंप मच गया. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी सुमित शेखर और एसआइ संजीत कुमार शर्मा ने शस्त्र बल के साथ विद्यालय में पहुंच कर हथियार के साथ उक्त छात्र को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार छात्र से पुलिस गंभीरता से पूछताछ कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इसकी पहचान नौवीं कक्षा के छात्र के रूप में की गयी है. कट्टे के साथ गिरफ्तार छात्र के खिलाफ अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. पता किया जा रहा है कि कट्टा कहां से लेकर आया था और उसकी मंशा क्या थी. इस संबंध में छात्र के परिजन कुछ भी नहीं बता रहे हैं. परिहारा थाने के वाहन के साथ युवक का रील्स वायरल इधर, परिहारा थाने की गाड़ी के साथ रील्स बनाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक युवक परिहारा थाने की गाड़ी के पास रील्स बनाते हुए डांस करते नजर आ रहा है. इसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. हालांकि डांस करता हुआ युवक बखरी थाने का ड्राइवर बताया गया है. इस संबंध में परिहारा थानाध्यक्ष रिंशु कुमार ने बताया कि वीडियो करीब दो माह पुराना है, रिफाइनरी टाउनशिप में नये कानून को लेकर ट्रेनिंग चल रही थी. वह ट्रेनिंग के लिए हॉल में थे. इस दौरान उन्होंने परिहारा थाने के चालक को कुछ फाइल लेकर अंदर बुलाया था. इस बीच यह वीडियो बनाया गया है. वीडियो में नजर आ रहा शख्स बखरी थाने का ड्राइवर है. इस संबंध में वरीय अधिकारियों को भी जानकारी दी जा चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें