18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में किताब के साथ हथियार लेकर स्कूल पहुंच रहे छात्र, अब 9वीं का स्टूडेंट देशी कट्टा के साथ हुआ गिरफ्तार

बिहार के स्कूलों में छात्र हथियार लेकर पहुंच रहे हैं जिससे स्कूल प्रशासन व पुलिस की भी टेंशन बढ़ी हुई है. बेगूसराय में भी एक मामला सामने आया है.

बिहार के स्कूलों में छात्र हथियार लेकर पहुंच रहे हैं. आए दिन अब ऐसी घटनाएं सामने आने लगी है. पिछले दिनों हाजीपुर और सुपौल में ऐसी घटना सामने आयी. अब बेगूसराय के स्कूल में भी ऐसा ही मामला सामने आया जिससे सनसनी फैली है. नवीं कक्षा का एक छात्र देशी कट्टा लेकर स्कूल पहुंच गया. इसका खुलासा हुआ तो स्कूल में हड़कंप मच गया. पुलिस भी स्कूल पहुंची और छात्र को गिरफ्तार कर लिया.

लगातार तीन घटनाएं सामने आयीं

बिहार के स्कूलों में असलहा लेकर अब छात्र आने लगे हैं. हाल में ही सुपौल में एक नर्सरी कक्षा का बच्चा अपने बैग में हथियार लेकर आया था और एक छात्र को उसने गोली मार दी थी. वहीं हाजीपुर में एक छात्रा अपने बैग में पिस्टल लेकर स्कूल पहुंच गयी थी. उसने फायरिंग भी कर दी थी. वहीं अब बेगूसराय में भी एक छात्र अपने साथ देशी कट्टा लेकर स्कूल पहुंचा तो हड़कंप मच गया.

ALSO READ: बिहार की जेल में कैदी ने गुप्तांग में डाल लिया पाइप, पेट में फंसी, डॉक्टर भी रह गए दंग, जानिए पूरा मामला…

क्या है बेगूसराय के स्कूल का मामला?

बेगूसराय में छौड़ाही थाना क्षेत्र के दौलतपुर मालीपुर पथ के उच्च विद्यालय छौड़ाही मटिहानी वर्ग कक्षा 9 में एक छात्र को देसी कट्टे के साथ शिक्षक ने देखा. इससे छात्र-छात्राओं में हड़कंप मच गया. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी सुमित शेखर व एसआइ संजीत कुमार शर्मा ने शस्त्र बल के साथ विद्यालय में पहुंच कर हथियार के साथ छात्र को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि छात्र की पहचान साहम टोल बखड्डा निवासी मो कमरुल के पुत्र मो रहमान नौवीं कक्षा के छात्र के रूप में की गयी है. कट्टे के साथ रहमान को गिरफ्तार अग्रेतर करवाई की जा रही है.

कहीं नर्सरी का बच्चा तो कहीं छात्रा स्कूल लेकर आ रही

गौरतलब है कि सुपौल के एक निजी स्कूल में एक नर्सरी कक्षा का छात्र अपने बैग में पिस्टल लेकर स्कूल पहुंच गया था. हथियार लोड था और बच्चे ने स्कूल में ही फायरिंग कर दी थी. गोली एक बच्चे को जाकर लगी थी और उसकी जान बाल-बाल बची थी. गोली छात्र के हाथ में जाकर लगी थी. उसे अस्पताल में भर्ती किया गया था. इस घटना के बाद से ये हाजीपुर और अब बेगूसराय में हथियार लेकर स्कूल पहुंचने का मामला सामने आया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें