विद्यार्थी पर्षद ने किया राहत सामग्री का वितरण
बेगूसराय. जिले के सबसे अधिक पिछड़े हुए क्षेत्र कुसमहौत पंचायत के विभिन्न गांव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेगूसराय इकाई के द्वारा राहत सामग्री का वितरण किया गया. राहत सामग्री में 15 केजी चावल, 10 केजी आटा, साबुन, नमक, तेल 2.5 केजी आलू, मसाला आदि सामान दिये गये. राहत सामग्री वितरण कार्यक्रम का नेतृत्व कर […]
बेगूसराय. जिले के सबसे अधिक पिछड़े हुए क्षेत्र कुसमहौत पंचायत के विभिन्न गांव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेगूसराय इकाई के द्वारा राहत सामग्री का वितरण किया गया. राहत सामग्री में 15 केजी चावल, 10 केजी आटा, साबुन, नमक, तेल 2.5 केजी आलू, मसाला आदि सामान दिये गये. राहत सामग्री वितरण कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे एबीवीपी के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि विद्यार्थी पर्षद समाज सेवा को अपने लक्ष्य का एक अंग मानते हुए समाज के उन लोगों के बीच पहुंच रही है. जिन्हें लॉकडाउन के कारण भूखमरी का सामना करना पड़ रहा है.
इसी के तहत आज कुसमहौत पंचायत के विभिन्न गांव में राहत सामग्री वितरण किया जा रहा है. मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सोनू सरकार ने कहा कि आज 250 परिवारों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया है एवं आगे के दिनों में भी यह कार्यक्रम निरंतर चलता रहेगा. मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मुकेश कुमार व मृत्युंजय कुमार गोलू ने कहा कि विगत कुछ दिनों से विद्यार्थी परिषद के द्वारा लगातार विभिन्न मोहल्लों में सैनिटाइजेशन, मास्क व किट वितरण एवं राहत सामग्री वितरण का कार्यक्रम चल रहा है.
कार्यक्रम का मूल उद्देश्य यह है कि दैनिक मजदूरी से जीवन यापन करने वाले समाज के वंचित वर्ग लॉकडाउन के कारण घरों में बंद पड़े हैं. इसलिए कोराना संकट के अंधकार में भी सबों को निवाला मिले, यही हमारा प्रयास है. जिसमें समाज के सभी वर्गों का सहयोग अपेक्षित है. मौके पर सुनील गुप्ता, राहुल, सुमन, अंकित, गुलशन सहित अन्य मौजूद थे.