स्वतंत्रता दिवस के फाइनल रिहर्सल में गर्मी के कारण छात्रा हुई बेहोश

स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुबह 09:00 बजे से ही पुलिस बल के जवान उमस भरी गर्मी में गांधी स्टेडियम में परेड कर रहे थे. डीएम-एसपी 11:00 बजे स्टेडियम पहुंचकर फाइनल रिहल्सल का जायजा लिया. इस दौरान एनसीसी की एक छात्रा परेड के दौरान बेहोश हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2024 9:41 PM

बेगूसराय. गांधी स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस का फाइनल रिहल्सल कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां डीएम रोशन कुशवाहा एवं एसपी मनीष ने परेड का जायजा लेते हुए झंडोत्तोलन किया. इधर, स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुबह 09:00 बजे से ही पुलिस बल के जवान उमस भरी गर्मी में गांधी स्टेडियम में परेड कर रहे थे. डीएम-एसपी 11:00 बजे स्टेडियम पहुंचकर फाइनल रिहल्सल का जायजा लिया. इस दौरान एनसीसी की एक छात्रा परेड के दौरान बेहोश हो गयी. एसपी ने तुरंत निर्देश दिया कि गाड़ी में लेकर अस्पताल ले जाइए. सदर एसडीओ की गाड़ी छात्रा को अस्पताल ले जाने के लिये पहुंची, किंतु छात्रा के जूते खोलकर चेहरे पर पानी देने के बाद वह बेहतर फील करने लगी. इस मौके पर संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के दिन पूरा कार्यक्रम बेहतर ढंग से प्रदर्शित हो सके, इसको लेकर आज फाइनल रिहल्सल किया गया है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से बैरिकेडिंग, मंच निर्माण, पंडाल आदि तैयार किया जा रहा हैं. मौके पर एडीएम राजेश कुमार सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सोमनाथ सिंह समेत तक संबंधित पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version