Begusarai News : इंटर परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को एचएम ने किया पुरस्कृत

Begusarai News : प्रखंड के नर नारायण सिन्हा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मंसूरचक की छात्रा खुशी कुमारी विज्ञान संकाय में, अमन कुमार महतो कला संकाय में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर माता पिता का श्रेय दिया है.

By MANISH KUMAR | March 26, 2025 9:41 PM

मंसूरचक. प्रखंड के नर नारायण सिन्हा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मंसूरचक की छात्रा खुशी कुमारी विज्ञान संकाय में, अमन कुमार महतो कला संकाय में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर माता पिता का श्रेय दिया है. शिक्षक अनल रूनेश ने कहा उक्त दोनों बच्चे मेधावी थे. दूसरी तरफ उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छबिलापुर की छात्रा विज्ञापन संकाय में निशा कुमारी,अदित्य राज,कला संकाय में संजीदा खातून, मोहम्मद इम्तसार ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर अपने माता-पिता के साथ गुरूजनों, क्षेत्र के मान सम्मान को बढ़ाने का काम किया हैं.

सफल बच्चों का बढ़ाया गया हौसला

छबिलापुर विद्यालय में चेतना सत्र के बाद सर्वाधिक अंक प्राप्त निशा, अदित्य, संजीदा, इम्तसार को विद्यालय के प्रधानाध्यापक डीडीओ सह प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार चौधरी ने मिठाई खिलाकर विशेष पुरस्कार से पुरस्कृत कर सफल बच्चों के हौसले को बढ़ाते हुए शिक्षा के क्षेत्र में और बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामना दी. छात्रा निशा ने बताया कि बेहतर परिणाम आने का श्रेय माता पिता के साथ, गुरुदेव अशोक कुमार चौधरी जी का हैं. निशा बताया कि आगे मेडिकल में जाने की तैयारी कर चुके हैं. डॉक्टर बनकर इस इलाके के गरीब,गुरबो का मुफ्त इलाज करने का लक्ष्य को तय कर अध्यन में जुट जाना हैं. अदित्य ने सभी श्रेय अपनी माता को दिया है.आगे इंजीनियरिंग की तैयारी करने की बात कही.सजीदा, इम्तसार दोनों ने अपनी अम्मी,अब्बु, प्रधानाध्यापक का श्रेय देते हुये आईपीएस बनने की बात कही. प्रधानाध्यापक अशोक कुमार चौधरी ने बताया कि उक्त चार छात्र -छात्रा वर्ग पंचम से ही काफी मेधावी रहा हैं.शिक्षा के प्रति सजगता ही उक्त बच्चे का प्रथम कर्म कर्तव्य था.इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक -शिक्षिकाओं ने भी बच्चों को मिठाई खिलाकर कर निरंतर आगे बढ़ते रहने का आशीर्वाद दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है