13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरौनी होकर दिल्ली सहित अन्य स्टेशनों के लिए चलेगी समर स्पेशल ट्रेन

ग्रीष्मकालीन अवकाश के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है.

बरौनी.

ग्रीष्मकालीन अवकाश के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इसी कड़ी में बरौनी होकर दिल्ली सहित अन्य जगहों के लिए कई स्पेशल ट्रेन के परिचालन का रेल विभाग के द्वारा निर्णय लिया गया है. इस संबंध में हाजीपुर मुख्यालय मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि गाड़ी संख्या 04094/04093 आनंद विहार-जोगबनी-आनंद विहार स्पेशल (पूर्णिया-कटिहार-बरौनी-हाजीपुर-बलिया-गाजीपुर-वाराणसी के रास्ते) गाड़ी संख्या 04094 आनंद विहार-जोगबनी स्पेशल 24 अप्रैल से 10 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक गुरुवार को आनंद विहार से 23.55 बजे खुलकर शनिवार को 07.30 बजे जोगबनी पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 04093 जोगबनी-आनंद विहार स्पेशल 26 अप्रैल से 12 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक शनिवार को जोगबनी से 09.30 बजे खुलकर रविवार को 16.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 04066/04065 नई दिल्ली-सहरसा-नई दिल्ली स्पेशल (बरौनी-समस्तीपुर-हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते) गाड़ी संख्या 04066 नई दिल्ली-सहरसा स्पेशल 21 अप्रैल से 10 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक गुरूवार एवं सोमवार को नई दिल्ली से 21.35 बजे खुलकर अगले दिन 22.00 बजे सहरसा पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 04065 सहरसा-नई दिल्ली स्पेशल 22 अप्रैल से 11 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार एवं मंगलवार को सहरसा से 23.55 बजे खुलकर अगले दिन 23.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. गाड़ी सं 09037/ 09038 उधना-बरौनी-उधना स्पेशल (जबलपुर-प्रयागराज छिवकी- डीडीूय-पटना-मोकामा के रास्ते) गाड़ी सं 09037 उधना-बरौनी स्पेशल 20 अप्रैल से 29 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक रविवार को उधना से 05.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 08.50 बजे डीडीयू, 11.50 बजे पटना सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 15.30 बजे बरौनी पहुचेगी. वापसी में, गाड़ी सं. 09038 बरौनी-उधना स्पेशल 21 अप्रैल से 30 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक सोमवार को बरौनी से 17.15 बजे प्रस्थान कर 20.10 बजे पटना, 23.45 बजे डीडीयू सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए बुधवार को 04.00 उधना पहुचेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel